बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में करोना कम होने का नाम नहीं ले रहा जिसके फलस्वरूप छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को यह फैसला करना पड़ा कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में लॉकडाउन लगाना है हालांकि यह फैसले को जिले के कलेक्टर के ऊपर छोड़ दिया गया था इसी दौरान छत्तीसगढ़ के कई जिला लॉक डाउन हो चुका है| अब बारी है बिलासपुर की जहां बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 14 अप्रैल से 22 अप्रैल तक पूर्ण लॉक डाउन लगाया जा रहा है इसी बीच आज पूरे मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल था लोग राशन सब्जियां एवं अन्य घर के जरूरी सामान लाने में लगे थे।