छत्तीसगढ़/ कोरबा: पाली में विद्यार्थी परिषद ने मनाया स्थापना दिवस , नई कार्यकारणी की घोषणा

छत्तीसगढ़ कोरबा / पाली :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाली ईकाई ने अपना 72वा स्थापना दिवस मनाते हुए नई कार्यकारिणी की घोषणा की है । नवीन कार्यकारणी में शिक्षक घनश्याम डिक्सेना को अध्यक्ष व नरेंद्र शर्मा को नगर का मंत्री बनाया गया है । सुनील साहू व भूमिका कौशिक को उपाध्यक्ष बनाया गया है । रोहित पटेल, ओमप्रकाश साहू और चित्रकान्त डिक्सेना को सह मंत्री, प्रकाश सिंगरौल को कोषाध्यक्ष, कार्यालय व तकनीकी प्रमुख हिमांशु डिक्सेना, महाविद्यालय प्रमुख आयुष साहू, सह प्रमुख प्रियंका कश्यप, विद्यालय प्रमुख हिमांशु मार्को सहप्रमुख जितांशु शर्मा, एसएफडि प्रमुख नंदकिशोर टेकाम, सहप्रमुख अरविंद डिक्सेना, एसएफएस प्रमुख निकिता सोनी, सहप्रमुख अंजली साहु, आरकेएम प्रमुख जयंती साहू, सहप्रमुख सूर्यप्रकाश , क्रीडा प्रमुख ओमप्रकाश यादव सह प्रमुख प्रियांशु देवांगन, प्रचार प्रसार प्रमुख अक्षय डिक्सेना, जनजाति प्रमुख अर्चना नेताम सह प्रमुख शुभम मरकाम, कार्यकारणी सदस्य अनु सोनी, लक्ष्मी चंदेल, सालेहा खातून, अविनाश डिक्सेना, धर्मेंद्र डिक्सेना, प्रीतम पटेल, दीपक की घोषणा की गई ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खंड पाली के कार्यवाहक संतोष श्रीवास, अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता दीपक शर्मा, लोकेंद्र कुर्रे ने विवेकानंद जी के आदर्शो को बताते हुए छात्रों को संबोधित किया व् अभाविप के कार्यो को विस्तार से बताया। उपस्थित नवनियुक्त पदाधिकारी व छात्रों को नवीन महाविद्यालय पाली की अध्यक्षा शिवानी मिश्रा व् विशाल मोटवानी ने बधाई दी ।

(ज़िला संवाददाता उत्सव यादव कोरबा छत्तीसगढ़)