छत्तीसगढ़/कटघोरा: एक साल पुराने मजदूरी भुगतान के लिये दर – दर की ठोकरे खाते मजदूर पहुचे डीएफओ कार्यालय

कटघोरा: वन मंडल कटघोरा के अंतर्गत एतमा नगर परिक्षेत्र मे एक साल पहले मृदा जल संरक्षण के तहत् ग्राम गुरसिया मे स्टाप डेम का निर्माण कराया गया था जिसका मजदूरी भुगतान आज तक नही हो पाया। ज्ञात हो कि कटघोरा वन मंडल में 1 साल से समस्त रेंजो में यह समस्या आ रही है। रेल कॉरिडोर योजना के अंतर्गत कटघोरा वन मंडल में लगभग 20 करोड़ रुपए के लागत से तालाब स्टॉप डेम का निर्माण कराया गया है लेकिन निर्माण कराने के बाद रेंजर द्वारा मजदूरी भुगतान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया ।जिससे मजदूरों का भुगतान आज तक बकाया है। कल मजदूरों का एक समूह वन मंडल कार्यालय कटघोरा पहुंचा और डीएफओ को ज्ञापन देकर मजदूरी भुगतान कराने का आग्रह किया ।बताया जा रहा है कि पसान ,जटगा ,चेतमा ,पाली ,केंदई ,कटघोरा  एवं अन्य परिक्षेत्रों में निर्माण कार्य कराया गया है विडंबना है की कोरोना महामारी मे रेंजरो के द्वारा भुगतान नही होना आदिवासी अंचल मे वनविभाग के खिलाफ बढता आक्रोश है।

राज्य सरकार का फैसला अब वनविभाग मे भी निर्माण कार्यो को सीधा निविदा पद्धति से कराया जाएगा। जिससे यह समस्या खत्म होगी। कल हुई भुपेश कैबिनेट की बैठक मे यह फैसला लिया गया है।

(ज़िला संवाददाता उत्सव यादव कोरबा छत्तीसगढ़)