कोरबा। राज्य सरकार से अधिसूचना जारी होने के बाद आज विधिवत रूप से हरदी बाजार थाना का उद्घाटन एसपी संतोष सिंह के हाथों हुआ। उन्होंने कहा की थाना का दर्जा मिलने के बाद अब लोगो को त्वरित न्याय की सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि हरदी बाजार के थाना बनने से स्थानीय लोगो को बड़ी राहत मिली है।
बातें दें कि हरदी बाजार चौकी को थाना बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। जिसे देखते हुए हरदी बाजार को पूर्ण थाना दर्जा दिया गया है। थाना हरदीबाजार में थाना उरगा क्षेत्र में आने वाले ग्राम गुमिया व चौकी हरदीबाजार में आने वाले ग्राम हरदीबाजार, कोरबी, नेवसा, उतरदा, सिरली, बोईदा, मुरली, जोरहाडबरी, खम्हरिया, भलपहरी, धतूरा, रेकी, चोढ़ा, रामपुर, सरईसिंगार, आमगांव, बोकरामुड़ा, मुक्ता, पथर्री,ढोल, मुड़ापार, बम्हनीकोना, सुआभोंडी, अंडीकछार, कासियाडीह, ओंझिआइन, झांझ, पौड़ी, भिलाईबाजार, मुढ़ाली, रलिया, छिंदपुर, दर्री, हरदीकला बाम्हनपाठ, कटकीडबरी, भठोरा, मुड़ियानार, मौहाडीह, अखरापाली, केसला, बरभाठा, कन्हैयाभाटा, सलोरा, नवापारा, भर्राकुड़ा, भाटीकुड़ा, पंडरीपानी, गंगदेई एवं कटसिरा को शामिल किया गया है।
- जिला संवाददाता
- उत्सव कुमार यादव
- कोरबा छत्तीसगढ़