छत्तीसगढ़: भारी बारिश के कारण नदी में उफान मुनगाडीह गाजर नाला का पुल टूटने की आशंका..

पाली  : लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान में है जोकि मुनगाडीह पाली के समीप गाजर नाला स्थित पुुल टूटने के कगार पर है। गत वर्ष सितंबर में यह पुल बाढ़ मे बह गया था ।जिससे कोरबा बिलासपुर जिले का आवागमन महीनों से बंद था जोकि यह पुल को रिपेयरिंग किया गया था और साइड में अस्थाई रपता का भी निर्माण किया गया था वह रपटा नदी में तेज बाढ़ आने से बह गया था । जो कि अब देखने वाली बात है कि यह पुल और कितने दिन टिक रही है और इस पुल से भारी वाहनों तेजी से दौड़ रहे हैं । जिससे यह पुल और जर्जर होते हुए नजर आ रही है भारी वाहनों पर रोक लगनी चाहिए । जिससे यह फूल सुरक्षित रह सके और कोरबा जिले वह बिलासपुर जिले का संपर्क बना रहे व सूरजपुर, अंबिकापुर एवं कोरिया जिला से राजधानी को जोड़ने वाले यह मार्ग इकलौता मार्ग है । इस पुल को छतिग्रस्त होने से बचाने के लिए शासन व प्रशासन कौन से कदम उठा रही है ।

(ज़िला संवाददाता उत्सव यादव कोरबा छत्तीसगढ़)