छत्तीसगढ़ : कॉफी हाउस कर्मी सहित 40 नए संक्रमित, कटघोरा और कोरबा फिर हॉट स्पॉट

छत्तीसगढ़ : जिले में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ रहा है। रविवार को प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 40 नए संक्रमित जिले में दर्ज हुए हैं। कटघोरा और कोरबा विकासखंड हॉट स्पॉट के रूप में चिह्नित हो रहा है। कटघोरा ग्रामीण क्षेत्र से 14, कटघोरा शहरी से 4, कोरबा ग्रामीण से 1 और शहर क्षेत्र से 18 तथा पाली ब्लॉक से 3 संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में 26 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल हैं। कटघोरा ब्लॉक के वार्ड-3 में एक ही परिवारसे 5 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें 13 वर्ष का बालक भी शामिल है। कावेरी

विहार एनटीपीसी में भी एक परिवार के 3 सदस्य संक्रमित हुए हैं तो कोरबा
के ओम फ्लैट रामपुर में 2 परिवार से कुल 4 संक्रमित पाए गए हैं। टीपी नगर स्थित इंडियन होटल एंड कॉफी हाऊस में 25 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया है।
आज कटघोरा ब्लॉक के कावेरी विहार एनटीपीसी टाऊनशिप, कटघोरा
वार्ड-3, गोयल चाल, वार्ड-14 कारखाना एरिया, सुभाष नगर दीपका, झाबर, छुरीकला वार्ड-6 व 7, कसनिया क्षेत्र से संक्रमित मिले हैं। कोरबा विकासखंड में एमपी नगर, पावर इम्पिरिया, ईएसआईसी हॉस्पिटल, परसाभाठा बालको,संक्रमित मिले हैं। पाली विकासखंड के ग्राम पहाड़जमड़ी, औराभाठा व अलगीडांड़ से भी संक्रमित दर्ज हुए हैं। दूसरी तरफ आज छत्तीसगढ़ में 290 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 34 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना के मामलों ने चिंता बढ़ दी है ।

जिला संवाददाता

उत्सव कुमार यादव

कोरबा छत्तीसगढ़