शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेर मोहम्मद निवासी तफसीर अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि सितंबर 2022 में बरेली के थाना बारादरी के फाइक इन्कलेव क्षेत्र निवासी मोहम्मद इखलास खान ने उसे थाईलैंड में नौकरी दिलवाने की बात कही। इस पर उसने अलग-अलग तिथियों में उक्त व्यक्ति के खाते में 2.74 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कर दिए।
12 सितंबर 2022 को उसे थाईलैंड का ऑफर लेटर दिया गया। धोखाधड़ी कर उसे पानी के रास्ते लाओस (दक्षिण पूर्व एशिया) भेजा गया। ऑफर लेटर फर्जी होने और गलत तरीके से आने पर चीनी नागरिकों ने उसे प्रताड़ित किया। किसी तरह उसने दो हजार यूएसडीटी क्रिप्टोकरेंसी (हिंदुस्तान के 1.68 लाख रुपये) की व्यवस्था की। इसके बाद वह किसी तरह अपने देश लौटा। आरोपी मोहम्मद इखलास से रुपये मांगे तो आरोपी ने धमकी दी। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।