सरकारी टेंडर में हिस्सा दिलाने के नाम पर 87 लाख रुपये ठग लिए

लखनऊ में ठगों ने पीजीआइ निवासी मनोज कुमार शर्मा से सरकारी टेंडर में हिस्सा दिलाने के नाम पर 87 लाख रुपये ठग लिए। मनोज ने ठगी का एहसास होने पर पीजीआई थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
पंचमखेड़ी निवासी मनोज कुमार शर्मा के मुताबिक उनकी वृंदावन कालोनी निवासी अनिल शर्मा और उनकी पत्नी कंचन से एक मित्र के माध्यम से मुलाकात हुई थी।
दोनों ने बातचीत के दौरान बताया कि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में उनके सरकारी प्रोजेक्ट चल रहे हैं। उनके साथ काम करके मोटा मुनाफा कमाना हो तो बताएं।
हम लोग रकम न होने के कारण टेंडर डाल नहीं पा रहे हैं। उनके कई दस्तावेज दिखाने पर उनकी बातों में आ गया।
टेंडर में साझेदारी और अच्छे मुनाफे के लालच में आकर अलग-अलग खातों में 48 लाख रुपये डाल दिए। जबकि 39 लाख रुपये नकद दिए।
मनोज के मुताबिक अनिल शर्मा इतना शातिर निकला कि उसने शक न हो इसके चलते एडवांस चेक दिए। जो बाउंस हो गए। तकादा करने पर जान से मारने की धमकी दी।
इसके चलते 17 जून 2023 को पीजीआइ थाने में तहरीर दी। वृंदावन चौकी पर जांच अधिकारी ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता करवाया था। समझौता पत्र में दिए गए चेक का भी भुगतान नहीं हुआ।
इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।