पीलीभीत में विवाहिता से टेंपो में छेड़खानी कर फेंकने के मामले में लगी चार्जशीट

बीसलपुर के कोतवाली पुलिस ने दिल्ली की विवाहिता से छेड़खानी करने और चलते टेंपो से सड़क पर फेंक देने के मामले की विवेचना पूरी कर ली है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र बनाकर न्यायालय में दाखिल कर दिया है।

दिल्ली की एक विवाहिता 11 सितंबर की देर रात दिल्ली से आई रोडवेज बस से बरेली के सेटेलाइट बस स्टेशन पर उतरी थी। इसके बाद उसने बीसलपुर आने के लिए सेटेलाइट बस स्टेशन पर एक टेंपो बुक किया था। टेंपो पर चालक के अलावा उसका एक मित्र भी था। दोनों ने रास्ते में विवाहिता से छेडख़ानी की। विरोध करने पर पीटा और बीसलपुर से लगभग तीन किलोमीटर दूर स्थित पेट्रोल पंप के पास चलते टेंपो से सड़क पर फेंक दिया। विवाहिता पुलिस को बताए बगैर दिल्ली चली गई। दिल्ली में उपचार कराने के बाद विवाहिता ने 10 अक्तूबर को बीसलपुर आकर कोतवाली में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में दोनों आरोपियों और टेंपो के नंबर को अज्ञात बताया गया है। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 14 अक्तूबर को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। विवाहिता ने आरोपियोंं की शिनाख्त कर ली है।

आरोपियों में बरेली के कस्बा भोजीपुरा के मोहल्ला पीपलजना निवासी सुनील पाल और जगतपाल शामिल थे। पुलिस ने उसी दिन उनको जेल भेज दिया। पुलिस ने इस मामले की विवेचना पूरी कर ली है। विवेचक कोतवाली के वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक रणजीत सिंह ने बताया कि विवेचना में दोनों आरोपी पूरी तरह से दोषी पाए गए हैं। दोनों के विरुद्ध आरोप पत्र बनाकर न्यायालय में दाखिल कर दिया गया है।