राजश्री लक्ष्मी को चांसलर, उग्रसेन को चक्रवर्ती गोल्ड मेडल, जारी हुई 188 मेडलिस्ट की सूची, जारी हुई मेरिट लिस्ट

लखनऊ विश्वविद्यालय ने समारोह में दिए जाने दिए जाने वाले चांसलर गोल्ड, चक्रवर्ती गोल्ड और वाइस चांसलर गोल्ड मेडल के लिए चयन सूची रविवार को जारी कर दी।
इस बार पांच वर्षीय एलएलबी की छात्रा राजश्री लक्ष्मी को चांसलर गोल्ड मेडल दिया जाएगा। पीएचडी करने वाले डा. उग्रसेन वर्मा को चक्रवर्ती गोल्ड मेडल और एनसीसी के सीनियर अंडर आफीसर ऋतिक कुमार सिंह को वाइस चांसलर गोल्ड मेडल (एनसीसी) से सम्मानित किया जाएगा
चांसलर गोल्ड मेडल के लिए चयनित राजश्री लक्ष्मी मिर्जापुर की रहने वाली हैं। राजश्री बताती हैं कि 2019 में इंटर्नशिप के लिए चाइल्ड लाइन ज्वाइन किया। अब चाइल्ड लाइन के लिए एक किताब लिख रही हूं। नेशनल रिसोर्स सेंटर फार चाइल्ड प्रोटेक्शन की ओर से आयोजित मीट में शामिल हुई थी। बदलाव के लिए कई सुझाव भी दिए। चाइल्ड प्रोटेक्शन पर काम करना चाहती हैं। फिलहाल श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी से एलएलएम कर रही हैं। उनके पापा राजीव कुमार सिंह आर्मी से रिटायर होकर हेड पोस्ट आफिस मिर्जापुर में तैनात हैं। वही मम्मी सुनीता सिंह गृहणी हैं। वह आगे चलकर JAG यानी जजेज एडवोकेट जर्नल बनना चाहती है।
उग्रसेन वर्मा को मिलेगा चक्रवर्ती गोल्ड मेडल
आकांक्षा वर्मा – 10 पदक, एमए होम साइंस
एमए में 90 प्रतिशत अंक मिले हैं। पिता शैलेन्द्र प्रताप सिंह और माता रेशमा वर्मा ने कभी दबाव नहीं डाला। नेट क्वालीफाई कर लिया है और अभी बीएड की पढ़ाई कर रही।
निधि तिवारी – 7 पदक, एमएससी फिजिक्स
पिता श्रीराम सिंगार तिवारी मैकेनिकल इंजीनियर हैं और माता अलका तिवारी ग्रहणी हैं। पिता चाहते थे कि आईएएस बनूं लेकिन मेरा रुझान शिक्षण के क्षेत्र में था। घरवालों ने मेरा साथ दिया और इसी दिशा में आगे बढ़ना है। सबसे पहले नेट उत्तीर्ण करूंगी फिर पीएचड करना है और उसके बाद टीचिंग करियर की शुरुआत करूंगी।