चैंपियंस ट्रॉफी : पाकिस्तान दौरे के लिए BCCI को भारत सरकार से नहीं मिली हरी झंडी ?

भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर जाएगी या नहीं? यह सवाल हर किसी को परेशान कर रहा है। अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अब तक वेन्यू का एलान नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में भारत के पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाने की चर्चाएं हो रही हैं। इस बीच एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी को इसकी सूचना दे दी है कि प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए भारत पड़ोसी मुल्क का दौरा नहीं करेगा।

भारत सरकार ने नहीं दी अनुमति

ईएसपीएनक्रिकइनफो की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने आईसीसी को इस बात की जानकारी दे दी है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। बीसीसीआई को भारत सरकार से सलाह मिली है कि वह भारतीय टीम को पड़ोसी देश की यात्रा पर न भेजे। इस स्थिति में आईसीसी और पीसीबी को हाइब्रिड मॉडल पर विचार करना होगा और पाकिस्तान के अलावा एक और वेन्यू तलाश करना होगा।

दो ग्रुपों में टीमों को बांटा जाएगा

चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें चार-चार के दो ग्रुपों में बांटा जाएगा। इन टीमों में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और गत चैंपियन पाकिस्तान शामिल है। भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो रही है और दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट या एशिया कप जैसे बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में ही एक दूसरे का सामना करती हैं।
हाइब्रिड मॉडल को खारिज कर चुके नकवी

इस स्थिति में टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में हो सकता है। हाल ही में समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक रिपोर्ट में बताया था कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने मुकाबले दुबई और शारजाह में खेल सकता है। पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने शुक्रवार को हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट के कराए जाने की खबरों को खारिज कर दिया था।

इन देशों में हो सकते हैं भारत के मैच

अब ईएसपीएनक्रिकइनफो की रिपोर्ट में बताया गया है कि हाइब्रिड मॉडल को अपनाने की स्थिति के लिए कुछ महीने पहले ही विभिन्न आकस्मिक योजनाएं तैयार कर ली गईं। कुछ देशों का इसके लिए चयन किया गया है, जहां हाइब्रिड मॉडल के तहत मैचों का आयोजन कराया जा सकता है। पाकिस्तान से नजदीकी के कारण यूएई इस दौड़ में सबसे आगे चल रहा है। वहीं, श्रीलंका का भी नाम सामने आ रहा है।

कार्यक्रम जारी होने में हो रही देरी

चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम अब तक घोषित नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि इसका कार्यक्रम अगले कुछ दिनों में जारी किया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया, आईसीसी का एक प्रतिनिधिमंडल 10-12 नवंबर तक लाहौर का दौरा करेगा। इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जारी तैयारियों का निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान एक कार्यक्रम में चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम का एलान किया जा सकता है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि 11 नवंबर को आईसीसी की तरफ से प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा की जा सकती है।

Leave a Comment