वैलेंटाइन डे के मौके पर जब छावा रिलीज हुई तो इसके पहले इस साल बड़े पर्दे पर आई हर बड़ी भारतीय फिल्म चाहे वो बॉलीवुड हो या साउथ, किसी ने भी कोई कमाल नहीं किया था. पुष्पा 2 और मार्को के बाद ऐसा लगा कि जैसे फिल्में हिट होना ही बंद हो गई हैं.
स्काई फोर्स और देवा से लेकर विदामुयार्ची-थंडेल और आजाद-इमरजेंसी से लेकर लवयापा-बैडऐस रविकुमार तक, सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही थीं. लेकिन विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में ऐसी जान फूंकी कि फिल्म ने देखते ही देखते कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले. फिल्म 450 करोड़ से ज्यादा सिर्फ 17 दिन में कमा चुकी है और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर सुनामी मचा रही है.
छावा को रिलीज हुए 17 दिन पूरे हो चुके हैं और फिल्म ने सत्रहवें दिन थर्ड संडे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में नंबर एक जगह पर खुद की सीट पक्की कर ली है. सैक्निल्क के मुताबिक, हमने जब तीसरे संडे टॉप 10 हाईएस्ट ग्रॉसिंग टॉप 10 इंडियन फिल्मों की लिस्ट निकाली तो जो आंकड़े दिखे वो चौंकाने वाले थे.
फिल्म ने अब तक की हर बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म के इस रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है. फिल्म ने जिन फिल्मों के इस रिकॉर्ड को तोड़ा है असल में उनमें से कुछ का बजट छावा से कहीं ज्यादा था. तो चलिए जानते हैं कि कौन सी फिल्में हैं जिनका छावा ने तीसरे संडे शिकार किया है. छावा को जहां सिर्फ 130 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है, वहीं उसके अलावा बाकी 10 फिल्मों का टोटल बजट जोड़ें तो ये करीब 2020 करोड़ रुपये बैठता है. यानी विक्की कौशल की छावा ने 2000 करोड़ रुपये के बजट में बनी कुल 10 फिल्मों को मात दी है. बता दें कि छावा का 17वें दिन का ऑफिशियल कलेक्शन अभी सामने नहीं आया है. उम्मीद है कि मेकर्स की ओर से आंकड़े सामने आने के बाद छावा पुष्पा 2 से भी आगे निकल जाएगी.