केंद्र सरकार ने अनुसूचित जनजाति के लिए विपक्ष से ज्यादा काम किया : गौरव भाटिया

विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि पिछले आठ वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के कल्याण के लिए ढेरों कार्य किए हैं। प्रवक्ता गौरव ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए यह दावा किया कि पिछले आठ वर्षों में ST के लिए जितना काम हुआ है, वह छह लंबे दशकों तक शासन करने वाली विपक्षी पार्टियों में भी नहीं हुआ।

मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते वक्त भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद में आठ सदस्य एसटी समुदाय के हैं। यह सभी सदस्य समाज का नेतृत्व करने और समुदाय को उचित समर्थन, सम्मान और प्रोत्साहन सुनिश्चित करने की स्थिति में हैं। भाटिया ने आगे कहा, ‘मोदी सरकार के तहत भगवान बिरसा मुंडा की जयंती हर साल 15 नवंबर को मनाई जाती थी। इससे समाज में यह भावना भी पैदा होती है कि हर समाज के सम्मानित व्यक्ति विशेष हैं, जिन्होंने भारत की प्रगति और भारत को एक स्वतंत्र देश बनाने में योगदान दिया है।’
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, ‘पीएम मोदी ने एससी/एसटी समाज के बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय पर जोर दिया और इस योजना के तहत अगले पांच वर्षों में 452 नए स्कूल बनाए जाएंगे और 211 का नवीनीकरण किया जाएगा।’

इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘एससी/एसटी छात्रों की बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के ठीक बाद, बजट में पहले ही 1,100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। 2021 में बजट को 1,100 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 6,000 करोड़‌रुपये कर दिया गया था।’
भाटिया ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने स्टैंड अप इंडिया योजना की शुरुआत की, जिसके चलते आज एससी/एसटी समाज और महिलाओं को कर्ज की सुविधा दी जा रही है।