केंद्र ने पानी का सैंपल वहां से उठाया जहां दिल्ली सरकार पानी स्पलाई ही नहीं करती- संजय सिंह

भारतीय मानक ब्यूरों (BIS)की रिपोर्ट के सामने आने के बाद से दिल्ली सरकार (Delhi Government) पर दूषित पानी की स्पलाई करने का आरोप लगाने वालों को आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने जवाब दिया है। संजय सिंह ने कहा कि केंद्र ने सैंपल उन स्थानों से उठाए हैं जहां दिल्ली सरकार पानी स्पलाई ही नहीं करती।

संजय सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि राम विलास पासवान जी के झूठ का खुलासा, दिल्ली के पानी का सैंपल वहां से उठाया जहां दिल्ली सरकार पानी की सप्लाई ही नही करती। भाजपाई अफवाह कम्पनी का साथ क्यों दे रहे हैं पासवान जी?

बता दें कि मंगलवार को AAP सांसद संजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) को पत्र लिखकर उनके द्वारा की गई पानी की जांच रिपोर्ट की कॉपी मांगी थी।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने दिल्ली के पानी को बताया था साफ
संजय सिंह ने पासवान को लिखे अपने पत्र में लिखा है कि आपके विभाग द्वारा दिल्ली सहित कई राज्यों के पानी की गुणवत्ता की जांच कराई गई थी, जिसमें दिल्ली का जल प्रदूषित होने की रिपोर्ट दी गई है। आपकी ये रिपोर्ट राजनीति से प्रेरित लगती है, क्योंकि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा दिल्ली के 20 स्थानों के पानी की जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट में दिल्ली का पानी यूरोपीय मानकों से बेहतर पाया गया है।

केजरीवाल सरकार कराएगी जांच
वहीं दूषित पानी सप्लाई करने के आरोपों के बाद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के हर वार्ड से पानी के नमूने एकत्रित करने के लिए 32 टीमें बनाने का निर्णय लिया है। यह टीमें प्रत्येक वार्ड में जाकर पानी के नमूने एकत्रित करेंगी और उनकी जांच कर एक महीने में परिणाम जनता के सामने रखेंगी।