CBSE ने जारी किए 10वीं के रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट! 13 छात्रों ने किया टॉप

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं क्लास के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. ये रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं. इस लाइव ब्लॉग में आपको इन रिजल्ट से जुड़े सभी बड़े अपडेट मिलेंगे.

  • CBSE 10वीं का रिजल्ट जारी
  • 13 स्टूडेंट 500 में से 499 नंबर लाकर बने टॉपर
  • टॉपर्स में 7 लड़के और 6 लड़कियां

 

CBSE ने जारी किए 10वीं के रिजल्ट

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं क्लास के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इन रिजल्ट को CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर देखा जा सकता है.

2018 में 10वीं के 86.70% स्टूडेंट हुए थे पास

साल 2018 में CBSE ने 29 मई को 10वीं क्लास के रिजल्ट जारी किए थे. उन रिजल्ट के मुताबिक, 86.70% स्टूडेंट पास हुए थे.

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • स्टेप 1: CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर क्लिक करें
  • स्टेप 2: CBSE क्लास 10th रिजल्ट 2019 के लिंक पर क्लिक करें
  • स्टेप 3: अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालें
  • स्टेप 4: अपना रिजल्ट डाउनलोड करें

 SMS के जरिए ऐसे देखें

सीबीएसई के स्टूडेंट एसएमएस के माध्यम से भी अपना 10वीं का रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें cbse 10 [अपना रोल नंबर] लिखकर 52001 (एमटीएनएल), 57766 (बीएसएनएल), 5800002 (एयरसेल), 55456068 (आइडिया) पर मैसेज करना होगा।

UMANG मोबाइल ऐप के जरिए

10वीं के स्टूडेंट अगर वेबसाइट पर लोड के चलते अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं तो वे अपने रिजल्ट को UMANG मोबाइल ऐप पर भी देख सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से उमंग ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद वहीं पर मौजूद ऑप्शन पर जाकर अपना रोल नंबर डाल रिजल्ट देख सकते हैं।

आईवीआर सिस्टम से देखें रिजल्ट

10 के जिन छात्रों का रिजल्ट वेबसाइट पर नहीं दिख पा रहा है तो वे कॉल करके भी अपना 10वीं का परिणाम जान सकते हैं। इसके लिए उन्हें इन नंबरों पर कॉल करना होगा। इसे लिए वे एमटीएनएल के फोन से इन नंबरों पर 011-24357276, 011-28127030, 55530 (आइडिया), 54321223 (टाटा टेलीसर्विस) और 54321202 (एयरटेल) पर कॉल्स कर सकते हैं।

 SMS Organizer के जरिए रिजल्ट

सीबीएसई 2019 का 10वीं का रिजल्ट माइक्रोसॉफ्ट होस्ट कर रहा है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट माइक्रोसॉफ्ट के ऐप SMS Organiser पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को SMS Organizer पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद स्टूडेंट्स बिना इंटरनेट के रिजल्ट देख सकेंगे। स्टूडेंट पहले गूगल प्ले से SMS Organizer ऐप डाउनलोड करें, इसके बाद प्री-रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले ऐप के जरिए नोटिफिकेशन पर । रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में ऐप रोल नंबर, स्कूल कोड और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी मांगेगा। जानकारी भरने के बाद जैसे ही CBSE नतीजे जारी करेगा। आपको अपना स्कोर कार्ड ऐप पर ही मिल जाएगा, फिर चाहे आपके पास इंटरनेट कनेक्टिविटी हो या ना हो।

 

थोड़ी देर में 10वीं के रिजल्ट जारी कर सकता है CBSE

CBSE आज दोपहर 3 बजे 10वीं क्लास के रिजल्ट जारी करेगा. ये रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जारी होंगे.