CBI ने देर रात तक चिदंबरम से की पूछताछ, घर से आया था खाना

ई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई की गिरफ्त में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की गुरुवार की रात सलाखों के पीछे बीती, गुरुवार रात हिरासत के दौरान पी. चिदंबरम के घर से ही उनके लिए डिनर आया, साथ ही कुछ कपड़े भी आए, आपको बता दें कि पी चिदंबरम को सीबीआई की विशेष अदालत ने 5 दिन की सीबीआई रिमांड में भेज दिया है। सीबीआई ने चिंदबरम की पांच दिन की रिमांड की मांग की थी, जिसे राउज ऐवेन्यू कोर्ट ने मंजूर कर लिया। चिदंबरम पर कसा शिकंजा
26 अगस्त तक चिदंबरम सीबीआई की हिरासत में रहेंगे

जिसके बाद 26 अगस्त तक चिदंबरम सीबीआई की हिरासत में रहेंगे। अदालत ने साथ ही कहा है कि परिवार के लोग और वकील हर रोज आधे घंटे के लिए चिदंबरम से मुलाकात कर सकते हैं। चिंदबरम को बुधवार रात को उनके घर से सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।

सीबीआई हेडक्वार्टर
देर रात तक हुई चिदंबरम से पूछताछ

मीडिया चैनलों की खबरों के मुताबिक गुरुवार शाम को कोर्ट की सुनवाई के बाद जब उन्हें दोबारा सीबीआई हेडक्वार्टर ले जाया गया, तो उनसे सीबीआई के अफसरों ने सवाल पूछे, ये सवाल FIPB अप्रूवल, INX मीडिया को मिली FDI से जुड़े मसलों के थे, डिनर करने के बाद चिदंबरम सोने के लिए चले गए. अब शुक्रवार को एक बार फिर सीबीआई उनसे पूछताछ करेगी।

प्रेस कांफ्रेस
पी चिदंबरम ने खुद को बताया था बेगुनाह

बता दें कि गिरफ्तारी से पहले पी चिदंबरम ने बुधवार रात को कांग्रेस दफ्तर पहुंचकर प्रेस कांफ्रेस की थी। उन्होंने खुद को बेगुनाह बताया। उन्होंने कहा कि मुझे और मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है। मेरा नाम एफआईआर में दर्ज नहीं है। चिदंबरम ने आगे कहा कि पिछले 24 घंटे में उनके बारे में बहुत तरह के भ्रम फैलाए गए हैं। इस मामले में उनके और परिवार के खिलाफ कोई चार्जशीट नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की बुनियाद आजादी है, उन्हें अगर जिंदगी और आजादी के बीच में चुनने कहा जाए तो वे आजादी चुनेंगे।