लखनऊ के एसआर स्कूल के हॉस्टल में हुई छात्रा प्रिया राठौर के मौत मामले की जांच अब CBCID करेगी। पुलिस की जांच से असंतुष्ट उसके पिता 22 दिनों से धरने पर बैठे थे। उनका आरोप था कि पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के दबाव में आकर जांच को बंद कर दिया। उन्होंने CBI जांच की मांग की थी।
जालौन निवासी जसराम राठौर की 13 साल की बेटी प्रिया बीकेटी स्थित एसआर ग्लोबल स्कूल में कक्षा 8 की छात्रा थी। 20 जनवरी की रात हॉस्टल में संदिग्ध हालात में शव मिला था। जसराम ने स्कूल प्रबंधन पर मामले को छुपाने और हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने पांच महीने बाद मामले में मामला सुसाइड का बता कर फाइनल रिपोर्ट लगा थी, जबकि आत्महत्या के कारणों समेत कई अन्य बिंदुओं का जवाब नहीं दे सकी थी। वहीं, प्रिया के पिता जसराम ने प्रिया की हत्या की बात दोहराते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए सात जून को धरने पर बैठ गए। जिसके बाद पुलिस अधिकारी हरकत में आए। DGP ने मामले को संज्ञान में लेते हुए केस की जांच CBCID को सौंप दी है।
धरना स्थल पर मिली पिता को जानकारी
जसराम के मुताबिक धरना स्थल पर अधिकारियों ने CBCID जांच की जानकारी दी, लेकिन वह चाहते थे कि पूरे मामले की जांच CBI करे। उन्होंने कहा कि CBCID से उम्मीद है कि वह दबाव में आकर जांच नहीं करेगी और सही जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।