उमरिया: बिना अनुमति मिट्टी परिवहन कर रहा टीबीसीएल,नपा प्रशासन से नही ली अनुमति

उमरिया: जिले के बिरसिंहपुर पाली में नेशनल हाइवे सड़क निर्माण का कार्य करने वाली टीबीसीएल कम्पनी द्वारा बिना नगर पालिका के अनुमति लिए नगर पालिका क्षेत्र की सीसी सड़क के माध्यम से ओव्हरलोड मिट्टी का परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है जिससे सड़क की धज्जियां उड़ रही है वही सड़क से वार्डवासियों का आवागमन भी बंद हो गया है।वार्डवासियों ने बताया कि टीबीसीएल कम्पनी के जिम्मेदारों द्वारा अब तक न तो परिवहन करने के सम्बंध में कोई दस्तावेज दिखाए गए न ही उत्खनन के सम्बन्ध में कोई जानकारी दी…

उमरिया: 3 से 4 माह स्टैंड बने हो चुके टंकी चढ़ाने के लिए लेकिन रह गया कार्य अधूरा

उमरिया: नौरोजाबाद नगर में बस स्टेंड के पास लाखों रूपये की लागत से चौपाटी का निर्माण तो हुआ ,शुभारम्भ भी बड़े ही तामझाम से शुरू हुआ, पर चौपाटी में कई मुलभुत सुविधा का आज भी आभाव है ,जैसे चौपाटी आने वाले लोगो के बैठने के लिए कोई बेंच नहीं है, लोगो को खड़े खड़े ही चाट, फुलकी का आंनद लेना पड़ता है.वही दूसरी तरफ चौपाटी में किसी भी प्रकार की छत ना होने से दूकानदार एवं ग्राहक को ठंडी में ओस, बरसात में पानी, गर्मी में धूप की समस्या होती…

उमरिया: चार बच्चे असमय मृत, माता पिता हुए बेसहारा

एनएच 43 लोढ़ा-भरौला गांव में बैसाखु (परिवर्तित नाम) के चार बेटे थे। बुढ़ापा आने के पहले चारों असमय मृत हो गये। कोरोना काल में खाने के लाले थे। अप्रैल 2020 से पुलिस टीम यहां राशन से लेकर जरूरत का सामान पहुंचाती है। इसी तरह विकटगंज में एक बूढ़ी मां का 25 वर्षीय बेटा हादसे का शिकार हो गया। बहू घर छोडकर चली गई। दादी गरीबी के बीच नातिन को पाल रही है। बिलासपुर चौकी गांजर गांव में पिता आंख से दिव्यांग मां की मानसिक हालत ठीक नहीं। यहां भी पुलिस…

उमरिया: मुख्यमंत्री श्री चौहान के जन्म दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायतों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में किया गया वृक्षारोपण

उमरिया: उमरिया 5 मार्च – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्म-दिन के अवसर पर धरती माता के श्रृंगार हेतु प्रदेशवासियों से वृक्षारोपण करनें की अपील की थी । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने जन्म दिवस 5 मार्च को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण का आव्हान किया था । उन्होने कहा कि हमेशा संकल्प यही रहता है कि जीवन का हर क्षण सार्थक हो, अपने लिए नहीं, हम अपनों के काम आयें और अपनी है प्रदेश की जनता। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार के माध्यम से…

उमरिया: मानिकपुर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

दिनांक 02/03/2021 को ग्राम मानिकपुर मे टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगता का समापन हुआ।प्रतियोगता का फाइनल मैच चौहान स्टेडियम में सी.एस.स्क्वाड मानिकपुर व मिक्स इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें सी.एस मानिकपुर ने मिक्स इलेवन को 60रनो से हराकर खिताबी मुकाबले को अपने नाम किया। मेन ऑफ द मैच पवन यादव रहे। प्रतियोगिता में लगभग तीन दर्जन टीमों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया।विजेता टीम को 20500 रुपय व उपविजेता टीम को 10500 रुपए साथ ही शील्ड प्रदान किया गया।मैच के समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री अर्जुन झरिया(भारतीय जनता पार्टी),श्री…

उमरिया: पंद्रह दिन से हाल बेहाल लगातार सड़क पर वह रहा है पानी

उमरिया: तहसील चंदिया रेलवे स्टेशन के पास पाइप लाइन फूटी हुई है. यहां लगभग 15 दिन हो चुके हैं . नगर पालिका के लोग इधर ध्यान नहीं दे रहे हैं. यहां मेन पाइप लाइन टूटी हुई है. यह पानी वापस लोगो के घरों , रोड एवं गड्ढों मे भर रहा है. एक तरफ पानी का दुरूपयोग हो रहा है.तो दूसरी तरफ जहाँ पानी जमा हो रहा है वहां पर मच्छर के लारवा पैदा हो रहे हैं. कंचन साहू दस्तक 24

उमरिया : अग्रवाल स्वीट्स बिरसिंहुपर पाली पर एक लाख रूपये का जुर्माना किया गया

उमरिया : उमरिया जिला अपर कलेक्टर न्यायालय उमरिया के पीठासीन अधिकारी अशोक ओहरी द्वारा खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम का पालन नही होने पर प्रतिष्ठान अग्रवाल स्वीट्स बिरसिंहुपर पाली पर एक लाख रूपये का जुर्माना किया गया है। बताया गया है कि 5 अगस्त 2019 को दोपहर 4 बजे नमूना एवं निरीक्षण हेतु अनावेदक के प्रतिष्ठान अग्रवाल स्वीट्स पाली में उपस्थित हुए तथा प्रतिष्ठान में रखे दूध एवं पेड़ा के अवमानक होने की आशंका पर मानक स्तर की जांच हेतु नमूना लेकर नमूने के पैकेट पर अभिहित अधिकारी उमरिया द्वारा हस्ताक्षरित…

उमरिया :भारतीय मजदूर संघ मध्यप्रदेश की डायरी भेंट की गई एबं वारदात पर रोक लगाने की अपील की गई

उमरिया: बिरसिंग पाली क्षेत्र में पदस्थ एस डी ओ पी डॉक्टर जितेन्द्र सिंह जाट जी व नौरोजाबाद नगर निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह बघेल जी को भारतीय मजदूर संघ मध्यप्रदेश की डायरी भेंट की गई तथा क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदात पर रोक लगाने की अपील की गई ,साथ साथ 19 फरवरी को रात्रि आठ बजे प्रवीण द्विवेदी के नाम पर बाइक प्लेटीना नंबर mp _18 m m 9922 को पिनौरा ग्राम से चोरी हो गयी थी उसे चोरों द्वारा मुक्त कराने के बाद जप्ती किये जाने के प्रयास को…

उमरिया: अनावश्यक खडी गाडियो पर नगर पालिका ने की कार्यवाही

उमरिया 28 फरवरी – नगर पालिका की टीम द्वारा गत दिवस न्यू बस स्टेण्ड का निरीक्षण कर , वहां अनावश्यक रूप से खडे वाहनो पर अर्थदण्ड की कार्यवाही की गई एवं कब्जा खाली कराया गया। खुले में पेशाब करते हुए पाये जाने पर तीन लोगों पर अर्थ दण्ड की कार्यवाही की गई। कंचन साहू दस्तक 24

उमरिया : कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए बांधवगढ़ पार्क प्रबंधन के निर्देश पर पर्यटन प्रभारी द्वारा की जा रही है सघन जांच

उमरिया 28 फरवरी – विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ नेशनल पार्क में कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए बांधवगढ़ पार्क प्रबंधन द्वारा निर्देशित किया गया है की जिन पर्यटक वाहन के चालक, गाईड, एवं पर्यटको को बिना मास्क लगाये एवं गुटखा, तंबाकू रखे रहें या खाए हुए हो ऐसे पर्यटक वाहन को पार्क के अंदर प्रवेश नही दिया जावेगा।सफारी मे तीनो गेट ताला, मगधी, एवं खितौली गेट के अंदर एव बाहर पर्यटन प्रभारी अमरीश पांडेय, वन रक्षक आशीष यादव एवं पर्यटन वाहन चालक मनीष द्विवेदी की उपस्थिति मे लगातार गाड़ी, गाईड,…

उमरिया :नाबालिक का हुआ अपहरण, परिजन परेशान, अपराध दर्ज

उमरिया 27 फरवरी – कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम निगहरी निवासी राधा बाई यादव पति मुन्ना लाल यादव उम्र 40 वर्ष की 15 वर्षीया नाबालिक भतीजी का डिंडौरी जिला निवासी युवक द्वारा अपहरण कर लिया गया। कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम निगहरी निवासी राधा बाई यादव पति मुन्ना लाल यादव उम्र 40 वर्ष रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी 15 वर्षीया नाबालिक भतीजी बचपन से उसके पास रहती है, क्योंकि उसकी मां किसी के साथ बचपन में ही उसको छोड़ कर चली गई थी, जिसके चलते…

उमरिया: तारक नाथ प्रांगण में रामायण भजन कीर्तन सम्पन्न

उमरिया: शनिवार नगर में बाबा तारकनाथ मंदिर प्रांगण में रामायण भजन कीर्तन कार्यक्रम किया गया. थाना चंदिया प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ए एस आई पीयूष गौतम, गया प्रसाद मिश्रा, सतेंद्र गर्ग, एस डी ओ पी आशीष पांडे, मोनू शर्मा, राजेश पांडे, अजय श्रीवास्तव, विराटगिरी गोस्वामी, हेमराज सिंह, रघुवंसी सिंह, रवि बाबा आदि के सहयोग से तारक नाथ प्रांगण में रामायण भजन कीर्तन किया गया.सवांददाता: कंचन साहू

उमरिया : किशोर एक्सीडेंट के दौरान हुए घायल अस्पताल में हुई मौत

उमरिया 27 फरवरी – कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम किरनताल निवासी 16 वर्षीय गोविन्द बैगा पिता दया राम बैगा का 24 फरवरी को ट्रक से एक्सीडेंट हो गया था जिसको गम्भीर हालात में जिला अस्पताल में भरती कराया गया था वहाँ से प्राथमिक उपचार कर जबलपुर रिफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान गोविंद की मौत हो गई। उमरिया जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया और पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। सवांददाता: कंचन साहू

उमरिया: 1 मार्च को जिला अस्पताल मे लगाया जायेगा कोरोना वैक्सीन का पहला डोज

उमरिया। शासन के निर्देशानुसार कल 1 मार्च 2021 को जिला अस्पताल मे नगर के वरिष्ठजनो को कोरोना का टीका लगाया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कोविड-19 के जिला समन्वयक अनिल सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल के प्रथम तल पर कोविड वैक्सीनेशन का सत्र आयोजित किया जायेगा। इस दौरान 60 वर्ष से ऊपर आयु के वरिष्ठ नागरिकों को पहला डोज लगाया जाएगा। उन्होने बताया कि आने वाले दिनो मे 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के हृदय रोग, कैंसर, डायबिटीज, ब्लड शुगर आदि गंभीर बीमारियों से पीडि़त लोगों को…

उमरिया: कलेक्टर ने की सपत्नीक पूजा

उमरिया: जिले के ख्याति प्राप्त माँ ज्वालाधाम शक्तिपीठ उचेहरा में अनन्त श्री विभूषित पूज्यपाद स्वामी सन्तशरण जू महराज जी छपडौर वाले अपने शिष्य मंडली के साथ पहुँचे जहाँ इन्होंने मातारानी का दर्शन किया साथ ही मन्दिर प्रांगण में पधार कर सभी भक्तों को दर्शन दिया। इस दौरान महाराज जी से भक्तों ने आशीर्वाद भी लिया। कलेक्टर ने की सपत्नीक पूजा जानकारी के मुताबिक जिले के लोकप्रिय कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव भी अपनी धर्मपत्नी के साथ मां ज्वाला देवी के दरबार पहुचे जहाँ इन्होंने मातारानी की पूजा आराधना के साथ आरती की…

उमरिया: राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न,कलेक्टर ने एक वर्ष के ऊपर के राजस्व प्रकरणों का एक माह के भीतर निराकरण के दिए निर्देश

उमरिया 27 फरवरी – एक वर्ष के ऊपर के राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का एक माह के भीतर निराकरण सुनिश्चित कराया जाए। सीमांकन के प्रकरणों में फील्ड बुक तैयार कराकर संबंधित हितग्राही को दी जाए। राजस्व अधिकारी बंटवारा , सीमांकन, डायवर्सन आदि के प्रकरणों को ज्यादा समय तक लंबित नही रखे। उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक मे दिए। बैठक में अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम बांधवगढ नीरज खरे, तहसीलदार बांधवगढ दिलीप सिंह, नायब तहसीलदार नजूल पंकज नयन तिवारी, चंद्रशेखर मिश्रा,…

उमरिया: प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के 20 लाख किसानो को 400 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया हस्तांरित

उमरिया 27 फरवरी – प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के 20 लाख किसानो के खातो में 400 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांरित किया गया। जिसका लाईव प्रसारण सामुदायिक भवन उमरिया में देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर दिलीप सिंह, धनुषधारी सिंह, शंभू लाल खट्टर, सुमित गौतम, संग्राम सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम बांधवगढ नीरज खरे, तहसीलदार बांधवगढ दिलीप सिंह, अधीक्षक भू अभिलेख विनय मूर्ति शर्मा , सहायक संचालक कृषि पवन कौरव सहित किसान गण उपस्थित रहे।अधीक्षक भू अभिलेख…

उमरिया :श्री मद्भागवत पुराण कथा आयोजन में आज रुक्मणि विवाह का मंचन

उमरिया : जिले के ख्याति प्राप्त माँ ज्वालाधाम उचेहरा में बीते 21 फरवरी से आरम्भ हुए श्री मद्भागवत पुराण कथा आयोजन में आज रुक्मणि विवाह का मंचन कर भक्तों को कथा का श्रवण कराया जाएगा। धार्मिक अनुष्ठान में व्रन्दावन से पधारे कथा व्यास पंडित श्री श्याम सुंदर पराशर जी महाराज के मुखारविंद से भक्तों को रसपान कराया जा रहा है वही यज्ञाचार्य पंडित श्री सीताराम शास्त्री के द्वारा महायज्ञ का कार्यक्रम में आहुति दिलाई जा रही है। गौरतलब है कि बीते 21 फरवरी को कलश यात्रा के साथ भव्य शोभायात्रा…

उमरिया : जिले में 16305 किसानों ने गेेहूं के लिए कराया पंजीयन

उमरिया 24 फरवरी – जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार ने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसानो के पंजीयन के लिए 35 गेहूं खरीदी कंेद्र बनाए गये जिसके माध्यम से 16305 किसानो ने अपना पंजीयन कराया है। पंजीयन केंद्रों पर 15952 एवं पंजीयन केंद्र के अतिरिक्त 353 कुल 16305 किसानों ने गेेहूं विक्रय हेतु पंजीयन किया गया। इसी तरह चना के लिए 2348, मसूर के लिए 429 एवं सरसो के लिए 636 किसानो ने अपना पंजीयन कराया है।उन्होेंने बताया कि जिले मे गेहूं पंजीयन का…

उमरिया : सर्पदंश से मृत्यु होने एवं आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर सहायता अनुदान राशि स्वीकृत

उमरिया 24 फरवरी – अनुविभागीय अधिकारी सिद्धार्थ पटेल ने बताया कि जयमंी बाई पति स्व0 सिया राम द्विवेदी उम्र 58 वर्ष साकिन ग्राम चंदवार की मृत्यु सर्पदंश से होने पर उनके निकटतम वैध वारिस पुत्र रविशंकर एवं किरण द्विवेदी को दो -दो लाख कुल चार लाख रूपये की सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।इसी तरह धर्मेन्द्र बैगा पिता बबलू उम्र 14 वर्ष साकिन ग्राम चंदवार तहसील मानपुर की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से होने पर उसके निकटतम वैध वारिस बबलू बैगा को चार लाख रूपये की सहायता अनुदान राशि…