वरमाला डालते ही बेकाबू दूल्हे ने लिया दुल्हन का किस ?

हापुड से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आ रहा है जहां शादी के मंडप में बारातियों और घरातियों में मारपीट हो गई। बात बस ये थी कि जयमाला के दौरान दूल्हे ने दुलहन को किस कर लिया। बस फिर क्या था ये नज़ारा देखने के बाद घरातियों और बरातियों के बीच लाठी डंडे चल गए। दोनों पक्षों से 6-7 लोग घायल हो गए।इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में ले लिया। पूरी रात हंगामा चलने के बाद दूल्हा पक्ष बारात बिना दुल्हन के वापस ले गया। लेकिन लड़की…