लखनऊ में अस्पतालों द्वारा मरीजों के साथ धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे

लखनऊ में अस्पतालों द्वारा मरीजों के साथ धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामले मैक्विल हॉस्पिटल का है। जहां एक मरीज के परिवार को धोखा देकर उनकी जान से खिलवाड़ किया गया।
जानकारी के मुताबिक सूर्यपाल नामक मरीज को अस्पताल ने आयुष्मान कार्ड की सेवा उपलब्ध बताकर भर्ती किया था लेकिन अंततः मरीज की जान चली गई। मरीज सूर्यपाल के परिवार ने बताया कि उन्हें अस्पताल ने आश्वासन दिया था कि आयुष्मान कार्ड की सुविधा के तहत इलाज किया जाएगा।
सूर्यपाल की आंतों में समस्या थी। बताया गया कि उनकी आंतें चिपक गई हैं। रायबरेली के लालगंज के रहने वाले इस परिवार ने अस्पताल प्रशासन की बातों पर विश्वास करते हुए मरीज को भर्ती करवा दिया।
मंगलवार को अचानक अस्पताल ने मरीज के परिवार से 55 हजार रुपए की मांग हुई। परिवार ने काफी विनती की लेकिन अस्पताल प्रशासन ने कोई रियायत नहीं दी। तत्काल में परिवार ने 40,000 रुपये ऑनलाइन जमा करवाए, जिसके बाद सूर्यपाल की सर्जरी की गई। लेकिन सर्जरी के बाद भी मरीज में सुधार नहीं हुआ बल्कि हालत बिगड़ गई। बुधवार शाम को मौत हो गई।
सूर्यपाल के परिवार में गहरा आक्रोश है और उन्होंने मैक्विल हॉस्पिटल के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए कदम उठाया है। इस घटना ने लखनऊ में अस्पतालों द्वारा किए जा रहे फ्रॉड और अनियमितताओं पर एक बार फिर से सवाल खड़े किए हैं।
मैक्विल हॉस्पिटल पर लगे इस गंभीर आरोप के बाद स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है। मरीजों के साथ हो रही धोखाधड़ी और उनकी जान से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

Leave a Comment