महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के खिलाफ पुणे के चतुरश्रिंगी पुलिस थाने में युवा सेना ने एफआईआर दर्ज कराई है। राणे के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है। राणे ने सोमवार को एक भाषण के दौरान उद्धव ठाकरे को तमाचा मारने तक की बात कह दी थी। दरअसल, राणे ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कहा था, ‘यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को आजादी के साल के बारे में नहीं पता था। अपने भाषण के दौरान आजादी के वर्ष जानने के लिए उन्हें अपने सहयोगियों की तरफ झुकना पड़ा। मैं वहां होता तो उन्हें जोरदार तमाचा मार देता।’ बता दें कि उद्धव ठाकरे अपने 15 अगस्त के भाषण में अटक गए थे। राणे ने उसी वाक्ये से जोड़ते हुए यह बयान दिया था।
राणे ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान यह बयान दिया था। भारतीय जनता पार्टी मोदी कैबिनेट में शामिल हुए नए मंत्रियों के लिए इस यात्रा का आयोजन कर रही है। नारायण राणे के इस बयान के बाद से शिवसेना ने नाराजगी और गुस्सा जाहिर किया है।