दिल्ली में विधासभा चुनाव के लिए दंगल जारी है. सूत्रों के अनुसार बीजेपी दिल्ली में 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने की घोषणा कर सकती है. बीजेपी धार्मिक स्थलों जैसे मंदिरों और गुरुद्वारों में 500 यूनिट तक फ्री बिजली देने की योजना है. साथ ही पाइपलाइन में फ्री और साफ पानी की भी योजना है. महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना जैसी महिला केंद्रित योजना की घोषणा भी संभव है.
बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा नहीं की गई है. AAP सवाल पूछ रही है. वहीं BJP सांसद मनोज तिवारी ने बता दिया है कि दिल्ली चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा. उन्होंने कहा, ”भाजपा का सीएम चेहरा नीति और नीयत है. हम हमेशा लोगों के कल्याण को सबसे पहले रखते हैं. अरविंद केजरीवाल सीएम चेहरा थे, उन्होंने दिल्ली को क्या दिया? गंदा पानी, प्रदूषित हवा, बस मार्शलों को हटा दिया, अतिथि शिक्षकों को नौकरी से निकाला जा रहा है. दिल्ली में लोग पीने का पानी खरीद रहे हैं. उन्होंने ‘सनातन धर्म’, पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया… 5 फरवरी को दिल्ली के लोग उन्हें ऐसी जगह धकेल देंगे कि वे वापस नहीं आ पाएंगे.”
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली विधान सभा चुनावों में उद्धव ठाकरे गुट आम आदमी पार्टी को सपोर्ट करेगा. उद्धव गुट दिल्ली विधान सभा चुनावों में कांग्रेस को सपोर्ट करने के मूड में नहीं है. दिल्ली चुनाव पर सामना में शिवसेना उद्धव गुट ने बयान भी छापा है. शिवसेना ने कहा, ” अरविंद केजरीवाल को हराने के लिए बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है. चुनाव आयोग ने पूर्वांचल में मतदाताओं को रोहिंग्या और बांग्लादेशी बताकर सूची से हटा दिया. इससे पता चलता है कि चुनाव आयोग कैसे काम कर रहा है. चुनाव आयोग के प्रमुख कहते हैं कि ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता है. लेकिन हमने एलन मस्क को केवल यह कहते हुए देखा है कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है. दिल्ली में लड़ाई मुख्य रूप से बीजेपी और आप के बीच है. कांग्रेस भी मैदान में उतर गई है. कांग्रेस सीधे आप पर हमला कर रही है, जो दिल्ली के लोगों के लिए आश्चर्य की बात हो सकती है.”
दिल्ली विधानसभा चुनाव में शीशमहल पर सियासी संग्राम जारी है. कल आम आदमी पार्टी (AAP) नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज पहले मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे. जहां उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया था. बाद में वह कुछ देर धरना पर बैठे और फिर प्रधानमंत्री आवास निकले. इसके बाद उन्हें पुलिस ने रोका फिर वहां भी वह धरना पर बैठ गए.
वहीं दिल्ली चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में अब दरार साफ दिखाई दे रही है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि अब इंडिया गठबंधन खत्म हो गया है. दिल्ली चुनाव में AAP और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि दोनों ही दल ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं. यहां पर अब कांग्रेस अलग-थलग पड़ती नजर आ रही है. ‘इंडिया’ गठबंधन से जुड़े हुए तमाम महत्वपूर्ण राजनीतिक दल यहां पर कांग्रेस नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं.