धर्मसभा में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में पं. धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ केस दर्ज

नवसंवत्सर पर गांधी ग्राउंड में गुरुवार को आयोजित धर्मसभा मामले में बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ उदयपुर व राजसमंद में केस दर्ज किया गया है. दूसरी ओर, शास्त्री के भाषण से प्रभावित होकर कुंभलगढ़ में भगवा फहराने पहुंचे पांच युवक गिरफ्तार किए गए हैं.
उदयपुर में कांस्टेबल हेमेन्द्र सिंह ने स्वत: संज्ञान लेते हुए हाथीपोल थाने में धारा 62/23 के तहत पं. शास्त्री पर भड़काऊ भाषण देने का केस दर्ज कराया.
पुलिस के अनुसार गुरुवार को पं. शास्त्री ने धर्मसभा में कहा था कि वे किसी से डरते नहीं हैं. डरते वो हैं, जो बुजदिल होते हैं. हम तो कुंभलगढ़ पर भी भगवा झंडा फहराकर मानेंगे. उनके खिलाफ शुक्रवार को राजसमंद के केलवाड़ा थाने में भी धार्मिक भावना भड़काने और भड़काऊ भाषण देने का मुकदमा दर्ज हुआ है.
कुंभलगढ़ में गुरुवार देर रात दूसरे धार्मिक स्थलों के झंडे हटाकर भगवा फहराने के प्रयास में उदयपुर के अंबामाता निवासी गौरव, प्रिंस सिंह राणावत, सूरजपोल निवासी देवेन्द्र सालवी, अभिषेक नाथ, राजेन्द्र सिंह चौहान को गिरफ्तार किया गया. इन पर भी केलवाड़ा थाने में धार्मिक भावना भड़काने का केस दर्ज हुआ है