दिल्ली की टीम के खिलाफ मुंबई इंडियंस ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं कर पाई थी और ये टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन ही बना पाई। इस स्कोर को दिल्ली की टीम ने बड़े आराम से चेज कर लिया और मैच में जीत दर्ज कर ली।
मुंबई को इस मैच में हार तो मिली ही साथ ही साथ टीम के कप्तान रोहित शर्मा को स्लो ओवर रेट के लिए फाइन भी कर दिया गया। मुंबई की टीम तय समय सीमा के अंदर पूरे ओवर नहीं फेंक पाई और इसकी वजह से ही उन्हें फाइन किया गया। इस सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से की गई ये पहली गलती रही और उन्हें आइपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया और रोहित शर्मा पर 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया।
इस मैच में मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि, हमें अच्छी शुरुआत मिली थी और मध्य में हमें और अच्छी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। हम अपनी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और एक बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर हमें इस बात को समझने की जरूरत है। मैं दिल्ली के गेंदबाजों को श्रेय देना चाहूंगा जिन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की और लगातार विकेट लेते रहे। हमें मैच जीतने के लिए स्मार्ट क्रिकेट खेलने की जरूरत है, लेकिन दिल्ली के खिलाफ हम ऐसा नहीं कर पाए।