एक अंक के फेर में नियुक्ति से वंचित 69 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना गुरुवार को भी जारी रहा। लगातार 24 दिनों से अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी हैं। अभ्यर्थियों की मांग हैं कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए सरकार तत्काल नियुक्ति प्रदान करे।
गुरुवार को धरना दे रहे अभ्यर्थियों ने इको गार्ड पर ही रक्षाबंधन भी मनाया और मांगे न माने जाने तक प्रदर्शन जारी रहने की बात कही।
इस दौरान गाजियाबाद जिले से आई महिला अभ्यर्थी संध्या ने बताया कि पहली बार रक्षाबंधन के त्यौहार पर परिवार से दूर हूं। यहां मौजूद रहे अभ्यर्थियों को राखी बांधी है।
हाथरस जिले से आए उपेंद्र सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी विभाग ने 10 माह से एक अंक से बेसिक में नियुक्ति से वंचित रखा है।
सुल्तानपुर से आई अल्का ने बताया कि 24 दिन से लगातार धरना दे रहे है फिर भी शासन द्वारा कोई भी सुनवाई नही हुई।
अमेठी के दिनेश शुक्ला ने बताया कि धरने के बीच रक्षाबंधन यही मनाया और अब लगता हैं कि दीवाली में भी यही रहेंगे।
लखीमपुर खीरी जिले से आये सर्वेश कुमार ने बताया कि एक अंक से नियुक्ति से वंचित होने के कारण परिवार का पालन पोषण कठिन होता जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट के एक अंक बढ़ाते हुए मेरिट कटऑफ के अनुसार जारी करने के आदेश के बाद भी शासन ने इस पर निर्णय नहीं लिया है। नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थी राजधानी में इको गार्डन में लगातार 24 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।