लखनऊ में एक ठग ने कैंसर पीड़िता को इंश्योरेंस पॉलिसी के जमा प्रीमियम पर मुनाफा दिलाने के नाम पर दस लाख रुपये ठग लिए। उसके बाद भी और दो लाख रुपये की डिमांड की। पीड़िता के मना करने पर ठग ने फोन उठाना बंद कर दिया। आलमबाग थाना पुलिस पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
आलमबाग निवासी महिला की तहरीर के मुताबिक उनके कैंसर है और पति भी बीमार रहते हैं।
उन्हें फरवरी 2021 को सुष्मिता तिवारी नाम की महिला का फोन आया। जिसने बताया कि वह आईआरडीए (भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण) के शिकायत सेल से बोल रही है।
साथ ही उनकी पॅालिसी का नम्बर और जमा किए गए प्रीमियम की रकम बताते हुए कहा कि आपको एक लाख रुपये तक का फायदा मिला सकता है, यदि आप चाहें।
महिला की बातों में आकर कई बार में करीब दस लाख रुपये दे दिए। इस दौरान सुष्मिता तिवारी से जुड़े रनवीर सिंह राठौर, राम कुमार, संतराम और अवधेश ने भी बात की।
अमीनाबाद नया गांव निवासी अरुण जायसवाल के मुताबिक उनकी दोस्ती ठाकुरगंज के मुसाहिबगंज निवासी बिल्डर वकील अहमद से थी।
वकील ने दुकान निर्माण के लिए दस लाख रुपये उनसे लिए थे। पैसा वापस मांगने पर एक दुकान देने की बात कही। फिर दुकान की रजिस्ट्री भी नहीं की। प्रभारी निरीक्षक अमीनाबाद कृष्णवीर सिंह के मुताबिक पीड़ित की तहरीर के एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।