चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स पर बड़ी जीत के बाद क्या अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है? जानिए

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 91 रन की जीत के बाद कहा कि बड़ी जीत से मदद मिलती है लेकिन अगर यह जीत सत्र में पहले मिलती को बेहतर होता। इस जीत के बाद सीएसके की टीम अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है। हालांकि अब सबकुछ अगर मगर पर निर्भर करेगा। चेन्नई के 11 मैच में 8 अंक हैं और उसे अब मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने अगले मुकाबले खेलने हैं।
इन सभी मैचों में धोनी की टीम अगर जीत दर्ज करती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे और प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें कायम रहेगी। हालांकि टीम अगर एक भी मैच में हारती है तो फिर वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इस समय अभी दो टीमों के 16-16 और दो के 14-14 अंक है।
प्लेऑफ में पहुंचने के समीकरण को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ‘मैं गणित का बहुत बड़ा फैन नहीं हूं। स्कूल में भी मैं इसमें अच्छा नहीं था। रन रेट के बारे में सोचने से मदद नहीं मिलती है। जब दो अन्य टीमें खेल रही हों, तो आप दबाव और सोच में नहीं रहना चाहते। आपको बस यह सोचना है कि अगले गेम में क्या करना है। अगर हम प्लेऑफ में जगह बनाते हैं, तो बढ़िया। लेकिन अगर हम न भी करें तो यह दुनिया खत्म नहीं हो जाएगी।’
धोनी ने जीत के बाद कहा, ‘बड़े अंतर से जीत दर्ज करने से मदद मिली है लेकिन बेहतर होता अगर यह जीत पहले मिलती। यह हालांकि परफेक्ट मैच रहा। बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मैं टॉस जीतना चाहता था और पहले क्षेत्ररक्षण करना चाहता था लेकिन यह इस तरह का मैच था जहां आप टॉस हारना चाहते हो।