कैबिनेट बैठक /सरकार ने बढ़ाई उर्वरक सब्सिडी, सीधे किसानों को मिलेगा फायदा

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक के दी गई है जिसमें वित्त मंत्री ने साल 2019 से साल 2020 के लिए गैर यूरिया आधारित और व को फास्फेटिक और पोटैशिक की सब्सिडी को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है.

बताया जा रहा है कि इसके तहत सरकार की तरफ से करीब 22870 करोड रुपए के खर्च की भी इजाजत दे दी गई है वहीं इसके अलावा उर्वरक सब्सिडी का सीधा फायदा किसानों को मिलेगा हालांकि प्रति किलो सब्सिडी दर है वही रहेगी जैसी वर्ष 2018 19 में थी सरकार की तरफ से सब्सिडी की शुरुआत साल 2010 में करी गई थी और इसके तहत सब्सिडी वाले फास्फेट और पोटाश उर्वरकों के प्रत्येक ग्रेड पर एक निश्चित राशि की सब्सिडी के तौर पर दी जाती है.

वहीं आपको बता दें कि यह सब्सिडी सालाना आधार पर दी जाती है.

प्रतिकिलो सब्सिडी दरें (रुपए में)

एन (नाइट्रोजन) पी (फॉस्फोरस) के (पोटाश) एस (सल्फर)
18.901 15.216 11.124 3.562