हरदोई में राष्ट्रीय युवा सप्ताह में शनिवार को संस्कृति दिवस पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बुशरा की टीम की ओर से दी गई कव्वाली की प्रस्तुति ने समा बांध दिया। श्रोताओं ने तालियां से छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। निर्णायकों की टीम भी प्रथम स्थान देने से खुद रोक न पाई।
नेहरु युवा केंद्र की ओर से मनाए जा रहे राष्ट्रीय युवा सप्ताह में संस्कृति दिवस पर बेहंदर के पिपरन खेड़ा हिया स्थित ब्रजेश कुमार रावत स्मारक इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम में 21 टीमों ने प्रतिभाग किया। बुशरा की टीम की कव्वाली को प्रथम स्थान मिला। डांस में स्मिता आर्या और सुहाना कश्यप को क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान मिला।
प्रधान कमला देवी ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। नेहरु युवा की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका शाहीन फातिमा ने मुख्य अतिथि कमला देवी को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया। संचालन नन्हे लाल ने किया। विनोद कुमार, नेहरू युवा केंद्र के अध्यक्ष आसिम अली और सदस्य विशाल कशयप, पकजं कुमार, शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।