दिल्ली से प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस इटावा में दुर्घटनाग्रस्त , 40 घायल

इटावा में गुरुवार को सुबह एक बड़ा बस हादसा हुआ, जिसमे महाकुंभ के लिए जा रहे 40 श्रद्धालु घायल हो गए। दिल्ली से प्रयागराज जा रही प्राइवेट बस बकेवर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर एक ट्रक से टकरा गई। हादसे का कारणबस चालक को आई झपकी बताई जा रही है।सुबह करीब 7 बजे हुए इस हादसे में बस में सवार 56 श्रद्धालुओं में से 40 घायल हो गए। चार श्रद्धालुओं की स्थित गंभीर होने के कारण उन्हें सैफई पीजीआई रेफर किया गया घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची, शेष घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलो को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया