ग्राम वैलाना जिला बुलंदशहर तहसील सिकंदराबाद फीडर भट्टा पारसौल दनकौर से जो विद्युत कनेक्शन ग्राम में वैलाना में आ रहा है .उनके तारों की हालत आप दे सकते हैं. किस तरीका से जर्जर हुई पड़ी है लाइन .यहां पर प्रत्येक दिन बिजली के तार टूटते रहते हैं .कभी भी यहां पर बड़ी दुर्घटना हो सकती है .यहां से स्कूल के बच्चे भी निकलते हैं .यह मेन रोड है एसडीओ के यहां पर कई बार नोटिस दिया गया है . यहां पर ग्राम वैलाना में केबल की लाइन बिछाई जाए .जिससे यह समस्या हल हो सकती है. लेकिन शासन-प्रशासन इस समस्या को हल नहीं रहा है . पूर्व प्रधान और पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत नानूआ प्रधान ने बताया कि यहां पर यह समस्या काफी समय से चली आ रही है. एसडीओ को भी कई बार एप्लीकेशन दी गई है तारों को चेंज करने की. लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.
बुलंदशहर: बिजली के तार सड़क पर , बिजली विभाग को घटना का इंतजार
