लखनऊ के चौक थाने में कानपुर के चमनगंज निवासी बिल्डर असद उल्लाह ने पचास लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि ठग ने पैसा मांगने पर माफिया मुख्तार अंसारी का आदमी बताकर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना से जुड़े साक्ष्यों को जुटा रही है। उसका कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
इंस्पेक्टर चौक केके तिवारी ने बताया कि बिल्डर असद उल्लाह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने शिकायत की थी कि 2020 में एक मित्र के माध्यम से विक्टोरिया स्ट्रीट दलाली मोहल्ले निवासी सैयद मेहंदी अब्बास जैदी, सैयद मोहम्मद बाकर अब्बास और आबिद अब्बास से मुलाकात हुई थी।
उन्होंने नासिक लेन विक्टोरिया स्ट्रीट पर अपनी जमीन पर बिल्डर एग्रीमेंट कर अपार्टमेंट बनाने की बात कही।
अच्छा फायदा होने की उम्मीद में उनकी बातों में आकर उपनिबंधक कार्यालय में जमीन का एग्रीमेंट करा लिया। इसके एवज में 50 लाख रुपये तीनों को दिए और 30 लाख रुपये संपत्ति से संबंधित अन्य कार्यों में खर्च किए।
जब अपार्टमेंट बनाने की बारी आई तो तीनों ने काम शुरू नहीं कराने दिया। जिसको लेकर कई बार मीटिंग भी हुई। काम न होने पर दिए गए रुपयों की मांग करने पर माफिया मुख्तार अंसारी के नाम पर धमकी देने लगे।