लोगों की उम्मीद के अनुसार होगा बजट, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का अहम बयान

आम बजट 2021 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को पेश करेंगी। इसके लिए तमाम मंत्री संसद पहुंच रहे हैं। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि बजट लोगों की उम्मीदों के अनुसार होगा। बजट को तैयार करते वक्त देश को आत्मनिर्भर बनाना और इकोनॉमी को मजबूती देने की बात को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास (Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Vishwas) है। उन्होंने कहा कि आम बजट में आम आदमी का ध्यान रखा जाएगा और यह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने ‘सबका साथ, सबका विकास की नीति पर बजट को तैयार किया है। 

अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज (Aatmanirbhar package) की घोषणा करके अर्थव्यवस्था को महामारी से बचाकर पटरी पर लाने का काम किया है। उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में मोदी 2.0 सरकार का तीसरा बजट पेश करने जा रही हैं। यह बतौर वित्त मंत्री भी उनका  तीसरा बजट  है।  

 बता दें कि उन्होंने संसद आने से पहले भगवान की पूजा की। देश की आर्थिक तरक्की के लिए इस बजट को रोडमैप बजट माना जा रहा है। 

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ