लद्दाख में बौद्ध 9% कम हुए

कम आबादी वाले 9 राज्यों लद्दाख, मिजोरम, पंजाब, मणिपुर, नगालैंड, जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल, लक्षदीप, मेघालय में हिंदुओं को अल्प संख्या देने के मांग को लेकर दायर की गई याचिका पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को 6 हफ्ते के लिए टाल दी है। देश की कुल आबादी में भले 80% हिंदू हों, लेकिन हमारे 9 राज्य ऐसे भी हैं, जहां हिंदू आबादी 3 से 38% के बीच ही है। इन 9 में से 6 राज्य जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप, मिजोरम, मेघालय, मणिपुर और अरुणाचल में 2001 से 2011 के बीच कुल आबादी में हिंदुओं की हिस्सेदारी 6% तक कम हुई है। जबकि, मुस्लिमों व ईसाइयों की हिस्सेदारी बढ़ी है।

2001 में पंजाब में सिख आबादी 60% थी, जो 2011 में घटकर 58% रह गई है। वहीं, लद्दाख में 2001 में बौद्ध आबादी 77% थी, जो 2011 में घटकर 66% ही रह गई है। वहीं, कम हिंदू आबादी वाले राज्यों में सिर्फ पंजाब, लद्दाख और नगालैंड में ही 2001 के मुकाबले 2011 में हिंदू आबादी की हिस्सेदारी बढ़ी है। लद्दाख में यह बढ़ोतरी सर्वाधिक 9% और पंजाब-नगालैंड में 1-1% है।