बौद्ध भिक्षु सुमित रत्न के नेतृत्व में दिल्ली में और गाजीपुर बोर्डेर पर किसान आंदलोन में शामिल लोगों को ,अस्पताल, पुलिस आदि जरूरतमंद लोगों के पास फर्स्ट एड बॉक्स और इमरजेंसी किट पहुँचाई गयी. जानकारी के मुताबिक कुछ मरीजों के तीमारदारों को आर्थिक सहयोग भी किया ताकि मरीजों का इलाज वे करा सकें. बता दें की कोरोना मुक्त भारत अभियान में पूरी दुनियां के लोग हिस्सा ले रहें हैं इसमें बौद्ध धर्म के अनुयायी और बौद्ध भिक्षु भी आज समाज के हित के लिए आगे आये हैं.
भिक्षु सुमित रत्न ने बताया की यह किट आने वाले दिनों में लाखों लोगों तक पहुंचाई जाएगी. मानव मानव एक समान और विश्व शांति की बात कहने वाले गौतम बुद्ध के संदेश ही आज विश्व में शांति ला सकते हैं. और वर्तमान में विश्व की लड़ाई कोरोना से है सभी को मिल कर यह जंग लड़नी है. मानव सभ्यता को बचाना है तो सभी देश आपसी बैर भूलकर कोरोना के लिए लड़ें . और आने वाले भविष्य को सहेजने के लिए प्रकृति का सरंक्षण भी करे.