बदायूं: बिजली विभाग नहीं सुन रहा ग्रामीणों की फरियाद

उझानी ब्लाक के ग्राम बदरपुर में 2 सप्ताह से बिजली गुल है ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग का कोई कर्मचारी ना फोन उठाने को तैयार है और ना ही समस्या सुनने को बिजली विभाग के एसडीओ और जेई ग्राम वासियों को बराबर दिलासा देते रहते हैं और कोई भी ग्रामवासी इस समस्या को लेकर बिजली हाइडिल नवादा पहुंचते हैं तो उन्हें सिर्फ आश्वासन देकर वहां से भगा दिया जाता है लेकिन समस्या का समाधान कोई नहीं करता इसके चलते ग्रामीण बहुत बेहद परेशान है ग्रामीणों ने बताया कि हमारी फसल को भी भारी नुकसान हो रहा है और इस समस्या को लेकर ग्राम बदरपुर का हर व्यक्ति परेशान है।गांव की पूरी केबल लाइन पूरी तरह से जर्जर है और ग्राम वासियों ने बताया की यह जो जर्जर लाइन है उसके टूटने से ग्राम वासियों को जान का खतरा बना हुआ है और ग्राम वासियों ने बताया कि अगर किसी लाइनमैन को जरा सा भी तार जोड़ने के लिए बुलाया जाता है तो वही लाइनमैन ग्रामीणों से ₹300 रुपए की मांग करते है।और ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत भी की लेकिन बिजली विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगा और बिजली विभाग समस्या का कोई समाधान नहीं कर रहा है ब्लॉक उझानी के ग्राम बदरपुर बिजली हैडल नवादा बिजली विभाग की इस करतूत के बारे में प्रशासन को खबर तक नहीं।मौजूद रहे ग्रामीणों ने लगाई बिजली विभाग से गुहार गौरव सागर,फूल सिंह,राम सिंह,भूप सिंह,तेजपाल,गंगा शाह,सत्येंद्रएवं बृजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।ग्रामीणों की समस्या को समाधान के लिए अधिकारियों के द्वारा आश्वासन देकर छोड़ दिया जाता है।उनकी समस्या सुनने को कोई तैयार नहीं।

रिपोर्ट

सचिन बाबू

बिसौली बदायूं