ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के आरोप में 50 पाउंड (620 डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है। लंकाशायर पुलिस ने पीएम के खिलाफ शुक्रवार को एक्शन लिया। पुलिस ने पीएम सुनक का नाम लिए बिना बताया कि उन्होंने लंदन के एक 42 साल के शख्स पर ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के लिए कार्रवाई की है। हालांकि सुनक दो दिन पहले (गुरुवार) को इस मामले में माफी मांग चुके हैं।
लंकाशायर पुलिस ने ट्विटर पर लिखा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक शख्स चलती कार में वीडियो बनाता दिख रहा है और उसने सीट बेल्ट भी नहीं पहनी है। हमने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए कार ड्राइवर 42 साल के शख्स को निश्चित दंड की पेशकश सशर्त जारी किया है।
बता दें कि ब्रिटेन पीएम सुनक इस मामले पर पहले ही माफी मांग चुके हैं। गुरुवार को उनके प्रवक्ता ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया है कि उन्होंने गलत किया। सुनक ने सीट बेल्ट को कुछ समय के लिए हटाया गया था। उनका मानना है कि ड्राइविंग करते समय हर किसी को सीट बेल्ट पहनना चाहिए।