कोरोना के नए वेरिएंट से डरे ब्रिटिश नेता भारत में मिले, पीएम बोरिस जॉनसन से यात्रा रद्द करने को कहा

दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण हालात बेहद खराब हैं, खासतौर पर भारत में. यहां रोजाना संक्रमण के नए मामले और मौत के आंकड़े पुराने रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. भारत में खराब होते हालात देखकर ब्रिटेन के नेताओं ने चिंता जताई है. उन्होंने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British PM Boris Johnson) से भारत यात्रा रद्द करने के लिए कहा है. ब्रिटेन के विपक्षी दल लेबर पार्टी ने भी रविवार को मांग की है कि प्रधानमंत्री को भारत में पाए गए कोरोना वायरस के ‘डबल म्यूटैंट’ वेरिएंट के चलते नई दिल्ली की अपनी यात्रा रद्द कर देनी चाहिए.
जॉनसन की भारत यात्रा अगले रविवार से शुरू होनी है. ब्रिटेन में विभिन्न तबकों की ओर से यह मांग की जा रही है कि कोरोना वायरस के भारत में पाए गए वेरिएंट के चलते जॉनसन को नई दिल्ली की यात्रा करने से बचना चाहिए (Boris Johnson India Visit). पब्लिक हेल्थ इंग्लैण्ड (पीएचई) ने कहा है कि ब्रिटेन में पिछले महीने से कोरोना वायरस के तथाकथित ‘डबल म्यूटैंट’ (दोहरे उत्परिवर्तन वाले) भारतीय स्वरूप से जुड़े 77 मामले सामने आए हैं. वायरस के इस स्वरूप को ‘वैरिएंट अंडर इन्वेस्टिगेशन’ (वीयूआई) श्रेणी में रखा गया है.

26 अप्रैल को होगी पीएम मोदी संग वार्ता

डाउनिंग स्ट्रीट ने पूर्व में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की संक्षिप्त भारत यात्रा के कार्यक्रम की पुष्टि की थी, जिसमें 26 अप्रैल, सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता का कार्यक्रम भी शामिल है. लेबर पार्टी के नेता स्टीव रीड ने कहा, ‘मेरी समझ में नहीं आता कि प्रधानमंत्री भारत सरकार के साथ जूम के माध्यम से बातचीत क्यों नहीं कर सकते हैं.’ उन्होंने स्काई न्यूज से (British Leaders Urges Boris Johnson to Cancel India Visit) कहा, ‘प्रधानमंत्री को सार्वजनिक जीवन में हम सबकी तरह एक उदाहरण स्थापित करने की जरूरत है.’

‘भारतीय वेरिएंट का अध्ययन होगा’

ब्रिटेन के पर्यावरण मंत्री जॉर्ज ईयूस्टिस ने हालांकि कहा कि इस बात का कोई साक्ष्य नहीं है कि वायरस का भारतीय वेरिएंट वैक्सीन प्रतिरक्षण से बच सकता है या यह अधिक घातक है (Double Mutant Variant in India). उन्होंने कहा, ‘हालांकि इसे (वायरस के तथाकथित भारतीय स्वरूप) को हम देख रहे हैं और इसका अध्ययन किया जाएगा.’ अब देखना ये होगा कि जॉनसन की भारत यात्रा शेड्यूल के अनुसार ही होगी, या फिर वह इसमें कोई बदलाव किया जाएगा.