डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को KGMU यानी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का निरीक्षण किया। सबसे पहले डिप्टी सीएम ने कुलपति कार्यालय का जायजा लिया। यहां बिजली के तार लटक रहे थे। जिसे देख उन्होंने नाराजगी ताई। उन्होंने कहा, नैक मूल्यांकन की टीम आने वाली है इसके बावजूद तैयारियां पूरी नहीं हैं। कुलपति डॉ. बिपिन पुरी से व्यवस्था सही करवाने के निर्देश दिए।
इसके बाद वह बायोकैमेस्ट्री विभाग की तरफ गए। यहां पर उन्होंने पेड़-पौधे रोपने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि NAAC टीम पर्यावरण पर नजर रखती है और पौधों से सकारात्मक ऊर्जा रहती है। टूटे प्लास्टर, फर्श को तुरंत दुरुस्त कराएं। फिर वे बाल रोग विभाग के पास पहुंचे। वहां रैन बसेरे का जायजा लिया। इसी दौरान स्ट्रेचर पर एक मरीज ठंड की वजह से कांप रहा था। डिप्टी सीएम ने अपनी गाडी से कंबल निकालकर मरीजों को ओढने को दिया।