भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को जगह नहीं दी है. टीम में तेज गेंदबाज हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी पहली बार टेस्ट स्क्वॉड में जगह बनाने में सफल रहे. 18 सदस्यीय भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में तेज गेंदबाज हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी पहली बार जगह बनाने में सफल रहे.
रोहित शर्मा टेस्ट टीम की अगुआई करेंगे वहीं उप कप्तान की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह निभाएंगे. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी स्क्वॉड से बाहर हैं. वह इस समय चोट से उबर रहे हैं. तेज गेंदबाज हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी पहली बार टेस्ट टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. राणा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं. वह 2024 आईपीएल में सर्वाधिक विकेट टेकर में शामिल रहे. हर्षित कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आईपीएल में खेलते हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , आर अश्विन, आर जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर