बॉलीवुड : दिग्गज अभिनेता शम्मी कपूर का बेटा कर चुका है ट्रक लोडिंग का काम , इस वजह से छोड़ना पड़ा फिल्मी करियर

बॉलीवुड : मशहूर अभिनेता शम्मी कपूर ने 50 और 60 के दशक में इंडस्ट्री पर राज किया । शम्मी कपूर ने तुमसा नहीं देखा, दिल देके देखो, जंगली, कॉलेज गर्ल, प्रोफेसर, चाइना टाउन और कश्मीर की कली जैसी बेहतरीन फिल्में की है । शम्मी कपूर ने तो हिंदी सिनेमा में बहुत योगदान दिया लेकिन उनके बेटे आदित्य राज कपूर से लोग परिचित नहीं हैं। 1 जुलाई 1956 को जन्में आदित्य राज कपूर के बारे में जानिए उनसे जुड़ी खास बातें।
शम्मी कपूर और गीता बाली के बेटे हैं- आदित्य राज कपूर। आदित्य ने फिल्म जबसे तुम्हें देखा है में बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया था । पढ़ाई पूरी करने के बाद आदित्य ने फिल्मों में हाथ आजमाने की पूरी कोशिश की थी। 1973 में रिलीज हुई फिल्म बॉबी में आदित्य राज कपूर असिस्टेंट थे। इसके बाद उन्होंने सत्यम शिवम सुंदरम, गिरफ्तार, साजन, दिल तेरा आशिक, पापी गुड़िया और आरजू जैसी हिट फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया।
फिल्मों में खास सफलता ना मिलता देख आदित्य राज कपूर ने बॉलीवुड से दूरी बना ली। साल 2007 में उन्होंने बतौर लेखक और निर्देशक वापसी की । उन्होंने डोंट स्टॉप ऑफ ड्रीमिंग और सांबर साल्सा बनाई। आदित्य ने अपना एक्टिंग डेब्यू 54 साल की उम्र में 2010 में फिल्म चेस से की थी । इसके बाद वो पेरेंट्स, दीवानगी ने हद कर दी, इसी लाइफ में, से यस टू लव और यमला पगला दीवाना 2 में छोटे-मोटे किरदार निभाए।
फिल्मों में काम करने के अलावा आदित्य का वेयर हाउस का बिजनेस भी है। आदित्य की कंस्ट्रक्शन कंपनी ने मुंबई का एम्यूजमेंट पार्क और दिल्ली का अप्पू घर बनाया है। साल 2014 में दिए एक इंटरव्यू में आदित्य ने कहा था, ‘मैंने 16 साल की उम्र में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। 3 साल काम करने के बाद मुझे मेरे गुरुजी मिले। फिर सब कुछ बदल गया। उस वक्त मेरे पास पैसे नहीं थे। तब मैंने दूसरों के लिए काम किया। जब मैंने थोड़े पैसे जमा किए तो अपना बिजनेस शुरू किया।’
आदित्य ने आगे बताया कि ‘मैंने किराए पर वेयर हाउस और ट्रक खरीदे। कभी-कभी मेरे पास पैसे नहीं होते थे कि मैं ट्रक लोड करवा सकूं। तब मैंने उधार लिया। लोग कहते थे वो देखो शम्मी कपूर का बेटा ट्रक लोड कर रहा है लेकिन मैं खुश हूं, मैंने अपनी जिंदगी अपने हाथों से बनाई है। मेरे पिता शम्मी कपूर मेरे काम से खुश थे।’

 

 

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en