31 मई को बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर केके ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। केके के निधन से हर कोई हैरान रह गया था। केके के गुजर जाने के बाद फैन्स और कई सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अभी तक भी सेलेब्स और फैन्स उन्हें याद कर रहे हैं, इस बीच शान ने केके को याद किया है। शान, केके के करीबी दोस्तों में शुमार थे और साथ में कई टूर भी कर चुके थे। केके के गुजर जाने पर शान ने कहा कि ऐसा लगा दिल के दरवाजे पर दस्तक देकर कहा कि भाई जा रहा हूं।’
सिंगर शान, दिवंगत सिंगर केके के करीबी दोस्त थे। ई टाइम्स से बात करते हुए शान ने केके से जुड़ी अपनी यादें ताजा कीं और कहा, ‘बीते कुछ सालों में म्यूजिक इंडस्ट्री ने अपने कुछ बेहतरीन सितारे खोए हैं, लेकिन केके का निधन मेरे लिए काफी निजी रहा। ऐसा लगता जैसे घर के किसी खास ने दिल के दरवाजे पर दस्तक देके कहा हो… भाई अब मैं जा रहा हूं। जिस तरह से पूरी चीजें हुईं ये मेरे लिए बहुत शॉकिंग था, क्योंकि हम ने कई शोज साथ में किए.. जैसे यारी टूर में हमने 12 शोज साथ में किए।’शान ने आगे कहा, ‘उससे पहले भी हम अनु मलिक जी के साथ भी शोज के लिए ट्रेवल किया और मैं सोचता हूं कि काश में उस दिन केके के साथ होता। मुझे लगता है कि अवेयरनस बहुत ही सिंपल चीज है, लेकिन वो ब्लॉकेज को एसिडिटी समझकर इग्नोर करता रहा। जो मुझे गुस्सा दिलाता है, लेकिन मुझे ये भी लगता है कि यही नियति थी। केके बहुत जल्दी चला गया… बच्चों को सेटल होना था, खुद को करियर में और कितने झंडे गाड़ने थे और कितना कुछ करना था।’
केके की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के प्रारंभिक निष्कर्षों से ऐसा संकेत मिलता है कि उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई है। पुलिस ने बताया था कि केके मंगलवार रात एक संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद होटल पहुंचे थे और इसके बाद अस्वस्थ महसूस होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें ‘मृत लाया’ घोषित कर दिया था। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गायक को ‘लंबे समय से हृदय संबंधी समस्याएं’ थीं। अधिकारी ने कहा, ‘प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि गायक की मृत्यु हृदय की मांसपेशियों के रक्त प्रवाह की रूकावट के कारण हुई। उनकी मौत के पीछे कोई साजिश नहीं थी। जांच में यह भी पाया गया कि गायक को लंबे समय से हृदय संबंधी समस्याएं थीं।’
केके का जन्म 23 अगस्त, 1970 में केरल के त्रिशूर में हुआ था। अपने सिंगिंग करियर में केके ने सिर्फ हिंदी में ही 200 से अधिक गाने गाए हैं। इसके अलावा, उन्होंने तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, मराठी, बंगाली और गुजराती में भी कई गीत गाए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कई वज्ञिापनों के जिंगल को भी अपनी आवाज दी हैं। केके अपनी सुरीली आवाज और रोमांटिक अंदाज के लिए जाने जाते थे। 90 के दशक में ‘यारो’ गाने से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। अपने करियर में उन्होंने कई बेहतरीन गानों को अपनी आवाज दी, जिनमें तड़प-तड़प (हम दिल दे चुके सनम), कोई कहे कहता रहे (दिल चाहता है), ओ हमदम सुनियो रे (साथिया), ओ जाना (तेरे नाम), चले जैसे हवाएं (मैं हूं ना), आशाएं (इकबाल) जैसे कई गीत शामिल हैं।