बॉलीवुड : श्रुति हासन शराब पीने को नहीं मानतीं गलत , बोलीं- ये तो आज का कल्चर है

बॉलीवुड :  कमल हासन के बेटी और एक्ट्रेस श्रुति हासन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। बीते दिनों श्रुति ने अपने बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया था। श्रुति ने पहली बार माना कि उन्हें शराब की बुरी लत लग गई थी। एक शो में पहुंचीं श्रुति ने कहा कि वो शराब की आदी थीं। श्रुति के इस खुलासे के बाद उन्हें खूब ट्रोल किया जाने लगा। हाल ही में श्रुति ने एक इंटरव्यू में कहा कि शराब पीना आज की संस्कृति है और ये कोई गलत बात नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक श्रुति हासन ने कहा- ‘मैं अल्कोहलिक नहीं हूं। इस बात को दो साल हो गए हैं। मैं पहले ही चैट शो में कह चुकी हूं कि मैं अब ज्यादा शराब नहीं पीती हूं और मैं शांत जीवन जी रही हूं। ‘
श्रुति ने आगे कहा- ‘शराब पीना आज की संस्कृति का हिस्सा है। ये कोई कलंक नहीं है। लेकिन मैं इसे अब और नहीं करना चाहती। मैं एक शांत जीवन जीना चाहती हूं। मैं पीने वालों को जज नहीं करती। यह अजीब है कि हर कोई पीता है लेकिन कोई भी इसके बारे में बात नहीं करना चाहता है।’
श्रुति आगे कहती हैं- ‘लोग तो ये भी स्वीकार नहीं करते कि उन्होंने कभी शराब पी है जो 2019 में हास्यास्पद लगता है। जब मैं कहती हूं कि मैं शांत जीवन जीना चाहती हूं और शराब नहीं पीना चाहती हूं तो इसमें और अनुमान क्यों लगाए जाते हैं?’
बीते दिनों श्रुति ने कहा था- ‘मैं पिछले साल से शराब से दूर हूं और इसे दोबारा छुआ तक नहीं।’ अभिनेत्री ने आगे बताया कि वह हाल ही में गंभीर रूप से बीमार पड़ गई थीं और उन्हें इलाज कराना पड़ा। जिसके बाद उन्हें ऐसा लगा कि यह ज्यादा शराब की वजह से हो सकता है।
बता दें कि कुछ समय पहले श्रुति का उनके ब्वॉयफ्रेंड माइकल कॉरसेल से ब्रेकअप हो गया था। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि ‘मुझे किसी भी तरह की शिकायत नहीं है। ये मेरे लिए अच्छा अनुभव रहा है। मैंने काफी कुछ सीखा है और ये मेरे लिए काफी सीखने वाला अनुभव रहा लेकिन मुझे हमेशा से एक अच्छे प्यार की तलाश रही है और मुझे यह एलान करते हुए खुशी होगी कि ये वो एक चीज है जिसका मुझे हमेशा से इंतजार रहा है।’

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en