नई दिल्ली: हौले हौले लोकतंत्र का पहिया चार चरणों को पार कर अब आगे के चरण में पहुंच चुका है। राजनीतिक दलों के नेता पूरी शिद्दत के साथ वोटर्स के दिलों में उतरने की कोशिश में है। इन सबके बीच हम बताएंगे कि आज के दिन क्या खास रहने वाला है। नेताओं के बयान कितने विवादास्पद हो सकते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 23 अप्रैल को मध्य प्रदेश की एक चुनावी रैली में उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को मर्डर आरोपी कहा था। इस संबंध में शिकायत दर्ज कराए जाने के अहमदाबाद की एक कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 7 जुलाई का दिन मुकर्रर किया है।
आज की रैलियां
- जयपुर, सिमडेगा में राहुल की रैली
- रायबरेली में प्रियंका गांधी जनसभा को संबोधित करेंगी।
- अमित शाह की नीमच सीहोर में रैली।
- गुरदासपुर से बीजेपी उम्मीदवार धानीपुर में रैली करेंगे।
लोकसभा चुनाव 2019 के चार चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। बाकी तीन चरणों के चुनाव 6 मई, 12 मई और 19 मई को संपन्न होंगे। 23 मई को मतगणना के बाद ये साफ हो जाएगा कि दिल्ली का अगला निजाम कौन होगा।