उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री धरम वीर सिंह ने दिनांक 06-12-2024 को सेतु निगम मुख्यालय लखनऊ में संयुक्त प्रबंध निदेशक श्री एस एम गर्ग, श्री आर एस यादव एवं सभी वरिष्ट अधिकारियों की उपस्थिति मैं रक्तदान कैंप का उद्घाटन किया। इस कैंप का आयोजन समाज में रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देने और जीवन रक्षक रक्त की आवश्यकता को पूरा करने के उद्देश्य से किया गया।
रक्तदान कैंप में निगम के सभी स्वस्थ और योग्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रक्तदान करने के लिए आमंत्रित किया गया। उद्घाटन समारोह में प्रबंध निदेशक ने कहा, “रक्तदान से न केवल किसी एक व्यक्ति की मदद होती है, बल्कि इससे पूरे समाज को लाभ मिलता है। एक यूनिट रक्त से तीन जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।”
यह आयोजन जनित्री एंटेरप्रइस लखनऊ दुवारा अशोका चैरिटबल ब्लड सेंटर के माध्यम से संचालित किया गया और इसमें स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा रक्तदान की पूरी प्रक्रिया सुरक्षित और स्वच्छ तरीके से की गई। कैंप में भाग लेने वालों को रक्तदान के महत्व और स्वास्थ्य लाभ के बारे में भी जानकारी दी गई।
ब्लड डोनेशन कैंप का उद्देश्य समाज में रक्तदान को एक नियमित गतिविधि बनाने और जीवन बचाने के प्रति जागरुकता फैलाना था।