KGMU में ब्लड कैंसर से जुड़े मरीजों को बड़ी राहत मिलने जा रही हैं। यहां जल्द ही ब्लड कैंसर की सटीक जांच हो सकेगी। इस जांच से हेमोटोलॉजी से जुड़ी दूसरी बीमारियों की पहचान भी हो सकेगी। इसके लिए पैथालॉजी विभाग में जल्द ही एडवांस नेक्स्ट जेन सीक्वेंसिंग शुरू होगी।
पैथालॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. यूएस सिंह ने बताया कि ब्लड कैंसर की जांच की सुविधा अभी KGMU में नहीं है। मरीजों को बड़ी राहत देने के मकसद से सभी प्रकार के रक्त कैंसर की जांच की सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी। इससे मरीजों को फायदा होगा। इस पहल से समय पर जांच और इलाज की सुविधा मरीजों को मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि मॉलिक्यूलर जांच भी होगी। जिससे कई बीमारियों की जांच अब संभव हो जाएगी। ऐसे में मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा भी मिल सकेगी।
SGPGI के एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. संजय को संस्थान का कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया हैं। SGPGI निदेशक डॉ. आरके धीमन की तरफ से जारी आदेश में बताया गया हैं कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और इंडोक्राइन सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. गौरव अग्रवाल के स्थान पर डॉ. संजय को कार्यवाहक सीएमएस बनाया है। हालांकि डॉ. गौरव अग्रवाल के कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है। शासन से अनुमति के बाद संस्थान में स्थायी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को तैनाती मिलेगी।