वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 31वें मैच में मंगलवार को पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के दिए 205 रन के टारगेट को 32.3 ओवर में 3 विकेट खोकर चेज कर लिया।
मैच में लेग स्पिनर उसामा मीर फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हो गए, उनकी उंगली से खून निकला। फखर जमान ने 99 मीटर लंबा छक्का लगाया, वहीं हारिस रऊफ ने कैच टपकाया।
- उसामा मीर चोटिल हुए, उंगली से खून निकला
फील्डिंग के दौरान उसामा मीर चोटिल हो गए। 7वें ओवर में शाहीन शाह अफरीदी गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की चौथी गेंद पर अफरीदी ने बाउंसर फेंकी, जिसे लिट्टन दास ने तेजी से मिडविकेट की ओर खेला। बॉल मिडविकेट पर खड़े उसामा के पास गई। उसामा ने बॉल रोकने की कोशिश की लेकिन बुरी तरह चोटिल हो गए। उनकी उंगली से खून निकलने लगा। - हारिस रऊफ ने लिट्टन दास का कैच छोड़ा
पाकिस्तान के हारिस रऊफ ने बांग्लादेश के लिट्टन दास का कैच छोड़ दिया। बांग्लादेश की पारी के 16वें ओवर में लेग स्पिनर उसामा मीर गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पहली बॉल पर लिट्टन दास ने लॉन्ग ऑन पर शॉट खेला। मौके पर फील्डिंग कर रहे हारिस रऊफ दौड़ते हुए आगे आए लेकिन बॉल पकड़ने में नाकाम रहे। - बाबर ने रिजवान और शाहीन की DRS मांग को नकारा
बांग्लादेश पारी के 43वें ओवर में शाहीन शाह गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की चौथी बॉल पर तस्कीन फ्लिक शॉट चूक गए और बॉल पैड्स पर लगकर विकेटकीपर रिजवान के दस्तानों में चली गई। इस पर अफरीदी और विकेटकीपर रिजवान ने अपील की लेकिन अंपायर ने इसे नॉटआउट करार दिया।
शाहीन और रिजवान ने कप्तान बाबर आजम से रिव्यू लेने की मांग की, लेकिन कप्तान बाबर ने मना कर दिया। बाद में स्क्रीन पर देखा गया कि बॉल लेग स्टंप को मिस कर रही थी और रिव्यू लेने पर भी तस्कीन नॉटआउट ही रहते।
तस्कीन अपने जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और 6 रन बना कर पवेलियन लौटे। मोहम्मद वसीम ने उनका विकेट लिया। - फखर जमान ने तस्कीन को 99 मीटर का सिक्स लगाया
फखर जमान ने अपनी पारी की शुरुआत आराम से की। पहली 11 गेंदों पर 3 रन बनाए। दूसरा और तीसरा ओवर मेडन डलने के बाद पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने तस्कीन अहमद के सामने 99 मीटर लंबा सिक्स लगा दिया। सलामी बल्लेबाज फखर ने 143 KMPH की स्पीड वाली बॉल को स्क्वैयर लेग की ओर खेलकर 99 मीटर लंबा सिक्स जड़ दिया।