बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्मों से टक्कर लेने की कोई जुर्रत नहीं करता है, लेकिन पिछले साल एक सुपरस्टार ने ऐसा कर दिखाया था. दिलचस्प बात है कि पिछले 10 महीनों से ओटीटी पर फिल्म लगातार ट्रेंड कर रही है, जो कि एक बड़ा रिकॉर्ड है. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका है ‘सलार’.
एक्शन से भरपूर फिल्म ‘सलार’ पिछले साल 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी. इसमें सुपरस्टार प्रभास ने लीड रोल निभाया था. पृथ्वीराज सुकुमारन भी फिल्म का हिस्सा थे. उनके अलावा श्रुति हासन, जगपति बाबू, टीनू आनंद और अन्य कई सितारे ने अहम किरदारों में दिखे थे. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब साबित हुई थी. प्रभास की ‘सलार’ ने बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की ‘डंकी’ को कांटे की टक्टर दी थी, जो 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. कमाई के मामले में यह ‘डंकी’ से काफी आगे निकल गई थी.
साल 2023 में ‘सलार’ का जमकर डंका बजा था. सिनेमाघरों में फिल्म की धूम मच गई थी. दिलचस्प बात है कि लगभग 1 साल बाद भी लोग ओटीटी पर फिल्म को देख रहे हैं. इसमें कूट-कूटकर एक्शन भरा है. ‘सलार’ का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया था और कहानी भी उन्होंने ही लिखी थी. थिएटर्स से उतरने के बाद ‘सलार’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, प्रभास की फिल्म पिछले 300 दिनों से ओटीटी पर लगातार ट्रेंड कर रही है, जो अपने आपमें एक बड़ा रिकॉर्ड है. अभी यह भारत की टॉप 10 लिस्ट में छठवें नंबर पर ट्रेंड कर रही है.
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी ‘सलार’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी हुंकार भरी कि सब देखते रह गए थे. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही वर्ल्डवाइड 176.52 करोड़ रुपये की कमाई कर इतिहास रच दिया था. फिल्म में प्रभास का एक्शन अवतार छा गया था.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, प्रभास की फिल्म ‘सलार’ ने दुनियाभर में 724 करोड़ रुपये का ताबड़तोड़ बिजनेस किया था. दूसरी तरफ, शाहरुख खान की ‘डंकी’ की टोटल कमाई 470 करोड़ रुपये हुई थी. ‘सलार’ प्रभास की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्मों में से एक है. वैसे उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘बाहुबली 2’ है.