भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जगत प्रकाश नड्डा यानी जेपी नड्डा ने भाजपा की कमान संभाल ली है। सोमवार को जेपी नड्डा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए। आने वाले समय में उनके सामने भाजपा शासित राज्यों में पार्टी को सत्ता में बरकरार रखने और विपक्ष से राज्यों को छीनने की बड़ी चुनौती है। जेपी नड्डा के सामने फिलहाल दिल्ली विधानसभा चुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। साल 2020 में होने वाले विधानसभा चुनावों में जेपी नड्डा की असली परीक्षा होगी। हालांकि, उनके नेतृत्व में यूपी में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन कर रखा है।
दरअसल, जेपी नड्डा को ऐसे समय में भाजपा का नेतृत्व करने का अवसर मिला है, जबकि पार्टी को लोकसभा में तो भारी बहुमत मिला, मगर राज्यों में उसे काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उनको एक ऐसी पार्टी की कमान मिली है जो दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और केंद्र के साथ 11 राज्यों में अपनी सरकारों के साथ 17 राज्यों में गठबंधन के साथ सत्ता संभाले हैं। जेपी नड्डा को देश के हर हिस्से में और हर बूथ पर मजबूत संगठन के जरिए पार्टी को अपनी पहुंच से दूर राज्यों में भी मुख्य चुनावी लड़ाई में लाना है।