अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। यहां भाजपा ने बढ़त बना रखी है, सपा पीछे चल रही है। चक्र वार परिणाम घोषित किए जाएंगे। मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की मतगणना के पांचवें राउंड तक की गिनती में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान 14220 मतों से आगे चल रहे हैं। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 12895 वोट मिले हैं। जबकि चंद्रभानु को 27115 मत प्राप्त हुआ।
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चौथे राउंड में भाजपा को 21600 वोट मिले, सपा को 9965 मत प्राप्त हुए। आजाद समाज पार्टी को 684 वोट मिले हैं। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर दूसरे राउंड में भाजपा को 10883 वोट मिले, सपा को 4666 मत प्राप्त हुए। आजाद समाज पार्टी को 354 वोट मिले हैं।
‘भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया’
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा कि “मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही है। भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने पूरी बात रखी। हमारी सारी शिकायतें चुनाव में साबित हो रही थी। भाजपा के गुंडे बूथ कैप्चर कर रहे थे। लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया। इसके बावजूद भाजपा हारेगी। सपा का उम्मीदवार जीतेगा।